चौमहला. केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के होने वाले कायाकल्प के पहले चरण में झालावाड़ जिले के चौमहला रेलवे स्टेशन का नाम नहीं आने से यहां के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। जबकि 3 मई 2023 को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन के मुख्य महाप्रबंधक ने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ चौमहला रेलवे स्टेशन का दौरा कर योजना को लेकर निरीक्षण किया था। रेलवे स्टेशन के होने वाले नवीनीकरण एवं विस्तार का नक्शा भी स्टेशन पर लगाया गया था। राजस्थान पत्रिका के 3 अगस्त गुरुवार के संस्करण में ‘अमृत भारत योजना के पहले चरण 500 स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर’ शीर्षक के प्रकाशित खबर में राजस्थान के स्टेशनों की सूची में चौमहला का नाम शामिल नहीं था। ख़बर का जिक्र जैसे-जैसे फैलता रहा, वैसे वैसे ही लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। चाय की दुकानों, पान की थड़ियों, बाजार, नुक्कड़ व हर चौराहे पर यह चर्चा आम हो गई, कि अमृत भारत स्टेशन योजना से चौमहला का नाम कट गया है। अब चौमहला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प नहीं होगा। जबकि 3 मई 2023 को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने कोटा रेलवे मंडल प्रबंधक मनीष तिवारी सहित रेलवे के आला अधिकारियों के साथ चौमहला रेलवे स्टेशन का दौरा कर प्लेटफॉर्म, टिकिट विंडो का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने चौमहला रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किए जाने पर यहां होने वाले कार्यों का प्लान देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। राजस्थान पत्रिका के 4 मई 2023 के अंक में इसकी खबर भी प्रकाशित हुई थी। व्यापार महासंघ संयोजक दिलीप जैन ने बताया कि चौमहला क़स्बे में दो दिन से यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अमृत भारत योजना में से चौमहला रेलवे स्टेशन का नाम हटा दिया है। इससे क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। चौमहला-डग पंचायत समिति का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। क्षेत्र की जनता स्टेशन के विकास के सपनें संजोए बैठी है। रेलवे के अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। क्योंकि रेलवे के महाप्रबंधक सहित कई अधिकारियों ने चौमहला स्टेशन को अमृत योजना में शरीक होने की जानकारी दी थी तथा नक्शा भी दिखाया था। यदि स्टेशन को इस योजना में शामिल नहीं किया जाता है तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे की ऑफिशियल साइट पर भी चौमहला रेलवे स्टेशन का नाम दिखाई नहीं दे रहा है।
चौमहला रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना से वंचित रख दिया है ऐसी खबर पूरे बाजार में फैली हुई है। हमारे यहां दूर-दराज से श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में यात्री दर्शन करने आते हैं। इसलिए चौमहला रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना से जोड़ा जाना चाहिए बहुत जरूरी है।
अनिल वर्मा, पूर्व वार्ड पंच, चौमहला
चौमहला कस्बे के बाजारों में ये जो अफवाह फैल रही है कि चौमहला रेलवे स्टेशन का नाम अमृत भारत योजना से कट गया है ये बिल्कुल गलत है। मेरी ऊपर के नेताओं व रेलवे के अधिकारियों से भी इस बारे में बात हुई है। चौमहला रेलवे स्टेशन का नाम इस योजना में शामिल है। कुछ कार्यों के तो टेंडर होकर वर्क ऑर्डर भी हो गए हैं।
गौतम जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष, चौमहला
चौमहला रेलवे स्टेशन का नाम अमृत भारत योजना में शामिल है। कुछ कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई हैं एवं कुछ के कार्यादेश भी जारी कर दिए हैं।
अभिषेक कुमार, सहायक अभियंता, पश्चिम मध्य रेलवे, खंड शामगढ़