21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

खेल-खेल में बच्चों ने पानी में डाला विषाक्त, मां की हालत बिगड़ी

झालावाड़ अस्पताल में भर्ती

Google source verification

झालरापाटन. पंचायत समिति के धनवास गांव में विषाक्त के असर से एक विवाहिता की हालत बिगड़ गई। जिसे देर रात उपचार के लिए झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। विवाहिता की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अस्पताल के मेडिकल आइसीयू में भर्ती किया है। दरअसल, धनवास गांव की रहने वाली पिंकी (28) गुरुवार शाम को घर में चूहे मारने के लिए दवा खरीद कर लाई थी। रात 8 बजे करीब पिंकी के तीन बच्चों विकास, अंजू व दीपक ने घर में खेलते समय दवा पानी के गिलास में डाल दी। पिंकी ने बताया कि रात को जब वो कमरे में गई तो उसने गलती से पानी पी लिया। पानी पीने के बाद उसकी हालत बिगडऩी शुरू हो गई। पिंकी का पति सूरजमल जब घर लौटा तो पिंकी उल्टियां कर रही थी। वह उसे तुरंत झालावाड़ अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसे भर्ती कर लिया गया।