ये रहेगा बैठक का एजेंडा-
- डे-एनयूएलएम योजना के तहत सब्जीमंडी बस स्टैंडके पास बुनियादी सुविधाओं के विकास पर चर्चा।
- बजट घोषणा वर्ष 2022-23के तहत मुख्यमंत्री पुनर्वास गृहयोजना के लिए भूमि आवंटित किए जाने केपर विचार।
- नगर परिषद अधिनियम 2009 की धारा 55 के तहत समितियों के गठन करवाने जाने पर विचार।
- डे-एनयूएलएम योजना के तहत सब्जीमंडी बस स्टैंडके पास बुनियादी सुविधाओं के विकास पर चर्चा।
- बजट घोषणा वर्ष 2022-23के तहत मुख्यमंत्री पुनर्वास गृहयोजना के लिए भूमि आवंटित किए जाने केपर विचार।
- नगर परिषद अधिनियम 2009 की धारा 55 के तहत समितियों के गठन करवाने जाने पर विचार।
कैसे होगा समितियों का गठन- नगर परिषद अधिनियम 2009 की धारा 55 के तहत समितियों के गठन करने का प्रावधान 90 के अंदर किए जाने का प्रावधान है। लेकिन निर्धारित समय में समितियों का गठन नहीं किए जाने से अब बैठक में कैसे समितियों का गठन होगा।सूत्रों ने बताया कि अब समितियों का गठन परिषद नहीं कर सरकार के स्तर पर होगा। वहीं मनोनीत पार्षद ओम पाठक ने कहा कि पिछली बोर्ड बैठक में भी यह एजेण्डा रखा गया था, जबकि समितियों के गठन करने का समय निकलने के बाद बोर्ड समितियों के गठन करने का प्रस्ताव ले रहा है। इस तहर के प्रस्ताव से बोर्ड को गुमराह किया जा रहा है। बैठक में शहर के विकास, सौन्दर्यकरण, सफाई व्यवस्था, प्रशासन शहर के संग अभियान में आमजन को पट्टे नहीं देने बाबत् विषयो पर बोर्ड में चर्चा करके आम जनता को राहत देने वाले एजेण्डे होने चाहिए ताकि शहर का सुनियोजित तरीके से विकास हो सके।
चार घंटे बिजली बंद रहेगी
झालावाड़.दुर्गपुरा 33/11केवी जीएसएस पर विद्युत मरम्मत कार्य के चलते सुबह 8 से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि दुर्गपुरा, खोखंदा, न्यू गोकुलपुरा, झिरनिया व गोकुलपुरा प्रथम, गोकुलपुरा, वृन्दावन, सलोतिया आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
झालावाड़.दुर्गपुरा 33/11केवी जीएसएस पर विद्युत मरम्मत कार्य के चलते सुबह 8 से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि दुर्गपुरा, खोखंदा, न्यू गोकुलपुरा, झिरनिया व गोकुलपुरा प्रथम, गोकुलपुरा, वृन्दावन, सलोतिया आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आईजी ने तीन पुलिस निरीक्षकों के किए तबादले झालावाड़.कोटा आईजी रवि दत्त गौड़ ने तीन पुलिस निरीक्षकों के तबादले प्रशासकीय आधार पर किए। जिसमें निरीक्षक रामकिशन गोदारा को बारां से झालावाड़, चन्द्रज्योति शर्मा को कोटा शहर से झालावाड़, पुष्पेन्द्र बंशीवाल को झालावाड़ से बारां लगाया गया।