20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

City’s famous double murder case- शहर दोहरा चर्चित मर्डर कांड: डीएनए सैंपल से हुई पुष्टि अधजली लाश अंतिम माली की थी

- परिजन कर रहे इंतजार - जली हुई लाश से झालावाड़ के अंतिम माली के परिजनों का डीएनए सैंपल हुआ मैच

Google source verification

झालावाड़.शहर के चर्चित दोहरे हत्याकांड का खुलासा करीब एक माह बाद किया जा रहा है। लेकिन अभी भी खुलास एक ही व्यक्ति का हुआ है। डीएनए रिपोर्ट आ गई है, लेकिन पुलिस आगे रहकर इसका खुलासा नहीं कर रही है। ऐसे में परिजनों को अभी इंतजार है कि उसके बेटे का शव किस हालात में होगा, उसका अंतिम संस्कार कब व कैसे करेंगे। पुलिस ने बताया कि लापता हुए दो लोगों के शव से डीएनए सैंपल लेकर परिजनों से मैच किए थे, जिसमें से एक युवक की मौत की पुष्टि लाश से लिए गए डीएनए सैंपल परिजनों से मैच होने के बाद हुई। मैच सैंपल अंतिम के परिजनों से मैच हो गया है। ऐसे में जली हुई लाश अंतिम माली की मानी जा रही है।

जली हुई लाश अंतिम माली की-

कोतवाली पुलिस में 15 जून को मामला दर्ज होने के बाद झालावाड़ पुलिस हरकत में आई। घटनाक्रम की छानबिन करना शुरु किया। तो एक जली हुई लाश आरोपियों की निशानदेही पर मध्यप्रदेश के जंगल से मिली थी, जबकि दूसरी लाश मध्यप्रदेश की एक नदी में तैरती हुई मिली थी। जिसे एमपी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर दफनाया था। वहीं जली हुई लाश को लेकर पुलिस झालावाड़ आई जहां फॉरेंसिक टीम द्वारा उसका डीएनए सैंपल लिया गया। डीएनए सैंपल झालावाड़ के पुराना पोस्ट ऑफिस से गायब हुए अंतिम सुमन के परिजनों से मिल गया है इसके बाद पुलिस ने जली हुई लाश अंतिम सुमन की होने की पुष्टि की है।

ये था घटनाक्रम-

शहर में करीब एक माह पहले हुआ दोहरा मर्डर चर्चा का विषय रहा। शहर में गत 16 जून को झालावाड़ के बस स्टैंड से शहर के राज लक्ष्मी नगर का रहने वाला राहुल नामक युवक अचानक गायब हो गया था तथा उसकी कार बस स्टैंड पर लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली थी। तभी से पुलिस राहुल के परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर राहुल को ढूंढ रही थी। लेकिन इसी बीच झालावाड़ शहर के पुराना पोस्ट ऑफिस की गली में रहने वाले अंतिम सुमन पुत्र मोहनलाल के भी उसी दिन से गायब होने की बात सामने आई। इसी बीच एमपी में दो लाश मिली होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने इन्हे किया था गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपी सोनू लोधा उर्फ मच्छी पुत्र लटूर लाल लोधा निवासी समर्पण हॉस्पिटल के पीछे गोविंदपुरा झालावाड़ ,चंदन सांखला उर्फ बबलू गदेला पुत्र राजेश सांखला निवासी पुराने पोस्ट ऑफिस के पीछे मंगलपुरा झालावाड़ को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ही एक आधी जली हुई लाश बरामद की गई थी,लेकिन उसके बारे में यह पता नहीं चल पाया था कि लाश किसकी है। ऐसे में पुलिस ने लाश के डीएनए टेस्ट का फैसला किया और सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट करवाया था।

जली हुई लाश अंतिम की-

एसपी तोमर ने बताया कि डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। दशा आधी जली हुई लाश से जो डीएनए सैंपल लिया गया था वह झालावाड़ के मंगलपुरा स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस की गली में रहने वाले अंतिम सुमन (30) पुत्र मोहनलाल सुमन के परिजनों से मैच हुआ है। जिसके आधार पर यह बात प्रमाणित हुई है कि आधी जली हुई लाश के जो अवशेष मिले थे वह अंतिम सुमन नामक युवक के ही थे। दो आरोपी पुलिस के कब्जे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में दो आरोपी फिलहाल पुलिस के कब्जे में हैं तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिनके भी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हो पाएगा कि आखिर आरोपियों ने किसलिए इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि मामले में एक महंगी गाड़ी को भी जलाया गया है, इससे साफ होता है कि वारदात के पीछे बड़ी वजह होगी। आरोपियों ने बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया था जिसमें हत्या झालावाड़ में करने के बाद शवों को मध्यप्रदेश ले जाकर फैंका गया, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में मामला खुल गया।

नदी में मिली लाश की भी हो रही जांच-

इसी मामले में गायब हुए दूसरे व्यक्ति राहुल यादव की भी हत्या कर दिए जाने की बात सामने आई है। सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश की नदी से जो जो मिला थी उसके राहुल का होने की संभावना है। मध्य प्रदेश पुलिस ने उसके शव को लावारिस मानकर दफना दिया था जिसके बाद झालावाड़ पुलिस द्वारा मामले में की गई छानबीन के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने शव को निकलवा कर उसका डीएनए सैंपल लेकर राहुल के परिजनों से मिलान के लिए भेजा है। कुछ ही दिनों में इसकी भी रिपोर्ट आने वाली है।

ओरापियों कीसूचना पर 25 हजार का ईनाम-

अधजली लाश का डीएनए सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजा था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका मैच झालावाड़ मंगलपुरा निवासी अंतिम के परिजनों से हुआ है।दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। साक्ष्य मिटाने व पैसे आदि देने में दो को और गिरफ्तार किया है। अभी चौथमल व लाला पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। घटना के पीछे क्या कारण है इस पर अनुसंधान किया जा रहा है। अंतिम के अवशेष कागजी कार्रवाई के बाद शीघ्र ही परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक,झालावाड़।

हमें नहीं दी सूचना-

अभी हमारे पास पुलिस को कोई फोन नहीं आया। अगर समय से फोन आ जाएं तो लाश किस स्थिति में है उसका अंतिम संस्कार करवाएं।रिश्तेदारों को भी सूचना दें, लेकिन अभी पुलिस ने हमें कोई सूचना नहीं दी। मोहनलाल सुमन, अंतिम के पिता।