झालावाड़. मेडिकल कॉलेज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में पिछले करीब दो सप्ताह से सिटी स्केन बंद है। मजबूरन मरीजों को 4500 से 7 हजार रुपए देकर निजी सेंटरों पर जांच करानी पड़ रही है। इससे निशुल्क इलाज के लिए आने वाले मरीज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अस्पताल में िस्थत सिटी स्केन सेंटर में करीब दो सप्ताह से कॉन्ट्रास खत्म हो गया है। यह एक तरह की डाई होती है जो जांच में काम आती है। इससे मरीजों सिटी स्केन नहीं हो पा रही है। सूत्रों के अनुसार पिछले दस साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि समय पर कॉन्ट्रास नहीं मंगवाया गया।
वरना इसकी पूर्ति एडवांस में ही की जाती है। इससे ऐसा भी लग रहा है कि कहीं न कहीं निजी सेंटरों को भी फायदा पहुंचाया जा रहा है तभी तो दो सप्ताह से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंभीर बीमारियों के मरीज परेशान प्रतिदिन करीब 15 से 20 गंभीर बीमारियों से परेशान मरीजों को डॉक्टर सिटी स्केन जांच करवाते हैं। इनमें फेफड़ों की बीमारी, पेट दर्द, सीने में दर्द आदि मरीज शामिल है। अस्पताल में जांच नहीं होने से अब इन मरीजों में मजबूरन 4500 से 7 हजार रुपए देकर निजी सेंटरों पर जांच करानी पड़ रही है। साधारण सिटी स्केन जांच तो अस्पताल में हो रही है।
अभी सभी जांचे नि:शुल्क होने से मांग ज्यादा बढ़ गई है। कॉन्ट्रास की हमारे पास 2 हजार वाइल आ गई है,जरुरत के अनुसार आवंटित किया जाता है।
डॉ. संजय पोरवाल, अधीक्षक, एसआरजी चिकित्सालय, झालावाड़