26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jhalawar corona update news…झालावाड़ में एक ही दिन में 158 कोरोना पॉजिटिव

- jhalawar corona update news... झालावाड़ में कलक्टर ने संभाला मोर्चा, तीन घण्टे सड़कों पर घूमे - जिला कलक्टर ने दुकानदारों से की समझाइश, 30 लोगों के मास्क नहीं लगाने पर बनाए चालान

2 min read
Google source verification
jhalawar corona update news...झालावाड़ में एक ही दिन में 158 कोरोना पॉजिटिव

jhalawar corona update news...झालावाड़ में एक ही दिन में 158 कोरोना पॉजिटिव

झालावाड़. jhalawar corona update news..झालावाड़ जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को एक ही दिन में 185 कोरोना मरीज सामने आ गए हैं। पिछले तीन दिन से संक्रमितों की संख्या 100 के नीचे ही चल रही थी। कोटा संभाग में कोटा के बार झालावाड़ में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। वहीं कोविड के नए वेरियन्ट के लगातार बढ़ते मामलों की रोकथाम एवं बचाव के लिए गृह विभाग की ओर से जारी गाइड लाईन की पालना को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हरि मोहन मीना ने गुरुवार को प्रशासनिक टीम के साथ मामा.भांजा पहुंचकर बिना मास्क पहने घूम रहे राहगीरों एवं दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई कर भविष्य में मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना के सख्त निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के तहत जो निर्देश प्रदान किए गए हैं उनकी पालना कराने तथा रेड जोन में जिला प्रशासन स्तर पर सख्त प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आगामी दिनों में केस और बढ़ते हैं तो और कड़े कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन से वंचित लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने दुकानदारों, थड़ी व ठेले वालों को मास्क लगाने,सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर में 30 लोगों के काटे चालान
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ सुरेश कुमार हरसोलिया ने मामा.भांजा चौराहाए बस स्टेण्डए गढ़ परिसर आदि स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे। झालावाड़ शहर में बिना मास्क वाले 6 लोगों केे 6000 रुपए तथा सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 13 लोगों के 1700 रुपए के चालान काटे गए। वहीं तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र मीणा द्वारा झालरापाटन शहर में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 9 लोगों के 1700 रुपए तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पाए जाने पर 2 लोगों को 400 रुपए के चालान काटे गए।