
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष निजाम कुरैशी ने की जियारत
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष निजाम कुरैशी ने की जियारत
-बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष निजाम कुरैशी ने मंगलवार रात झालावाड़ में कार्यकर्ताओं की बैठक ली व गागरोन में स्थित मिठ्ठे महावली की दरगाह पर जियारत की। कुरैशी मंगलवार रात गागरोन में स्थित ख्वाजा हमीदुद्ीन चिश्ती उर्फ मिठ्ठे महाबली की दरगाह पर पहुंचे। यहां उन्होने अपने साथ आए प्रदेश कार्यालय प्रभारी इरफान पठान व प्रदेश अल्पसंख्यक नेता शोएब खान के साथ आस्ताने आलिया पर चादर पेश की व अकीदत के फूल चढ़ाएं। उन्होने इस दौरान वतन में अमन, भाईचारा व खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह खादिमान चांदबाबा व हाफिज सा की अगुवाई में खदिमान कमेटी की जानिब से दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया। इस अवसर पर तर्बरुक भी तकसीम किया गया।
-बैठक में दिया एकता व संगठन की मजबूती पर जोर
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष कुरैशी गागरोन दरगाह पर जियारत के बाद यहां से कुरैशी व अन्य नेता कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रमजान खान के निवास पर आयोजित बैठक में पहुंचे। यहां उन्होने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में अल्पसंख्यकों की खास भूमिका होती है इसलिए आने वाले समय व चुनाव में मौकापरस्त पार्टी को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता को तैयार खड़ा रहना होगा। आपस में सब मतभेद भुला कर सिर्फ कांगे्रस को मजबूत बनाने के बारे में सोचना होगा। इसके लिए हर बूथ पर विभाग के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जरुरी होना चाहिए। इससे पहले झालावाड़ आगमन पर देवरीघटा में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रमजान खान की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कुरैशी व उनके साथ आए प्रदेश के नेताओं का फूल माला पहना कर व साफा बांध कर जोरदार स्वागत किया।
-यह कांग्रेस नेता रहे उपस्थित
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव फरीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष अहफाज अली, जिला सचिव अकरम मंसूरी, पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कल्लू खां, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव इमरान अली, जिला उपाध्यक्ष पवन जैन, सलामत अली, लक्की पठान, अब्दुल समत मंसूरी, इरफान अली, नईम खान, मोहम्मद शोएब शेख, अनवर भाई, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद खालीद, हमीद वारसी, पार्षद हशमत बानो, अमरीन कुरैशी, राजू बंसल, शोकत भाई, रोहित सुमन, जुगनू मिर्जा, मोहम्मद आसिफ, अरबाज खान , फिरोज घोंसी सहित अल्पसंख्यक विभाग के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
30 May 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
