
झालावाड़. झालावाड़ जिले सहित प्रदेश भर के विद्युत उपभोक्ताओं को अगले साल के पहले ही महीने में जारी होने वाले बिजली के बिल में मामूली राहत मिलने वाली है। साल की पहली तिमाही के यूल सरचार्ज की गणना से दर कम आने से हर माह बिलों में जुड़कर आ रहे आधार फ्यूलसरचार्ज में 5 पैसे की कमी आएगी। औसतन यदि एक परिवार 300 यूनिट बिजली खपत करता है तो अगले बिल में करीब 50 रुपए की राहत मिलेगी। प्रदेश के बिजली निगमों की ओर से प्रत्येक तिमाही के यूल सरचार्ज की गणना की जाती है। जिसके खर्च की राशि आगामी तिमाही के दौरान आने वाले बिजली के बिलों में प्रति यूनिट की दर से जोड़ी जाती है। अजमेर,जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम ने इस साल के पहले दो तिमाही,जनवरी से मार्च और अप्रेल से जून के आंकड़े जारी किए हैं। पहली तिमाही का यूल सरचार्ज 49 पैसे प्रति यूनिट और दूसरी तिमाही के 54 पैसे प्रति यूनिट माने गए। अभी बिजली बिलों में 54 पैसे प्रति यूनिट के आधार पर यूल सरचार्ज जोड़ा जा रहा है। दूसरी तिमाही का आंकलन तो बराबर रहा पर पहली तिमाही में 5 पैसे प्रति यूनिट की कमी दर्ज की गई। इसका फायदा उपभोक्ताओं को अगले माह के बिलों में मिलेगा। बिजली निगमों के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही का यूल सरचार्ज और कम आंका जाएगा। ऐसे में अगले साल जून के बाद बिजली उपभोक्ताओं को और राहत मिलने की उमीद जताई जा रही है। ऐसे में झालावाड़ जिले के 2 लाख 40 हजार 755 उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
बिजली उत्पादन करने वाली इकाइयों में कोयले की बड़ी खपत होती है। खपत के दौरान कोयले की दरें निर्धारित नहीं हो पाती। ऐसे में प्रत्येक तिमाही में कोयले की दरें सामने आने के बाद ईंधन अधिभार यानी यूल सरचार्ज बिजली की दरों में जोड़ा जाता है।
जिले में कुल कनेक्शन-2 लाख 40 हजार 755
जिले में घरेलू कनेक्शन- 1 लाख 75 हजार 09
जिले में कृषि कनेक्शन 49 हजार 97
जिले में प्रति माह 1.93 करोड़ यूनिट का उपभोग घरेलू उपभोक्ता कर रहे है
जिले में प्रतिमाह 7.13 करोड यूनिट का उपभोग कृषि उपभोक्ता कर रहे हैं
जिले में प्रतिमाह 2 करोड़ रूपए का फायदा जिलेवासियों को होगा।
प्रदेश में उपभोक्ताओं को 106 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।
झालावाड़ जिले के उपभोक्ताओं को करीब 20 से 25 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।
बिजली के बिलों में राशि 5 पैसे प्रति यूनिट कम होगी।
सरकार के इस फैसले से इंडस्ट्री मालिकों व उद्यमियों को फायदा होगा। वहीं जिन लोगों के यूनिट बनते हैं उनको को भी राहत मिलेगी। इस फैसले से कई लोगों को राहत मिलेगी, सरकार का अच्छा फैसला है।
अभिषेक कुमार सिंह, कनिष्ठ अभियंता, जयपुर डिस्कॉम, झालावाड़
Published on:
17 Dec 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
