
सनाढ्य ब्राह्मण समाज के उत्सव में हुई प्रतियोगिताएं
सनाढ्य ब्राह्मण समाज के उत्सव में हुई प्रतियोगिताएं
-महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग
झालावाड़.सनाढ्य ब्राह्मण समाज का उत्सव रविवार शाम समाज की धर्मशाला पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित मेहंदी, कुर्सी दौड़ व नीबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिताएं हुई जिसमें महिलाओं व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर पूजा अर्चना व चरण पूजन कर किया। इस अवसर पर कलश की सर्वाधिक बोली लगाने वाले सियाराम शर्मा व आरती की सर्वाधिक बोली वाले जगदीश शर्मा व हलवाई गिरराज शर्मा का समाज के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने अभिनंदन किया। संचालन सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया। बाद में भगवान परशुराम की आरती कर महाप्रसादी वितरण का कार्य शुरु हुआ हुआ जिसमें समाज के लोगों ने परिवार सहित बड़ी संख्या में भाग लिया।
-यह रही विजेता
इस अवसर पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम भूमि शर्मा, द्वितीय रुबल शर्मा, तृतीय ऋषिका त्रिगुणायत, दस वर्ष से कम आयुवर्ग में नीबू चम्मच दौड़ में प्रथम युग शर्मा, द्वितीय चारवी शर्मा, तृतीय तानिया शर्मा, 11 से 20 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम रिद्म शर्मा, द्वितीय वैशाली शर्मा, तृतीय परी शर्मा, 25 वर्ष से कम आयु वर्ग में हुई कुर्सी दौड़ में प्रथम ऋषिका शर्मा, द्वितीय परी शर्मा, तृतीय रिदम शर्मा, 25 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग में प्रथम लालिमा शर्मा, द्वितीय सरिता शर्मा, तृतीय रजनी शर्मा रही। समाज के अध्यक्ष ने सभी विजेतओं को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत किया।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)
Published on:
27 May 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
