31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी अस्पताल में चाकूओं से गोदकर युवक और महिला मित्र की हत्या, मची अफरा-तफरी

झालावाड़ जिले के भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को सरेआम एक युवक और महिला मित्र की चार जनों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
couple killed in brutal attack in private hospital at bhawani mandi Jhalawar

झालावाड़। झालावाड़ जिले के भवानीमंडी के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को सरेआम एक युवक और महिला मित्र की चार जनों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने झालावाड़ अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया। पुलिस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश मान रही है। मृतक और हमलावर पहले दोस्त थे। उनके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। दोनों मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टमक करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सुनेल थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र बृजराज सिंह पिछले कुछ साल से भैसोदामंडी में रहता है। उसके साथ उसकी महिला मित्र अनिता कंवर उर्फ अन्नू भी लीव इन रिलेशन में रह रही थी। जीतू गुरुवार सुबह अनिता कंवर को शीला अस्पताल में दिखाने के लिए लाया था। वह अनिता के साथ अस्पताल में गलियारे में बैंच पर बैठा था। उसकी समय भैरू गुर्जर, बल्लू गुर्जर, करन गुर्जर और दिनेश माली वहां आए। उन्होंने जीतू पर बेसबॉल से हमला कर दिया। फिर हमलावरों ने चाकू निकालकर जितेन्द्र के पेट और कूल्हे पर कई वार किए। इससे वह अचेत हो गया। पास बैठी अनिता के गले पर भी चाकू से एक वार लगा। लहूलुहान हालत में वह अस्पताल के रिसेप्शन की ओर भागी और वहां जाकर गिर पड़ी। वारदात के बाद हमलावर भाग गए।

यह भी पढ़ें : एनीकट में डूबने से तीन भाई-बहन की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम

घायलों को लोगों ने भवानीमंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद जितेन्द्र को झालावाड़ अस्पताल रैफर कर दिया। यहां लाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने भवानीमंडी निवासी भैरू गुर्जर, बल्लू गुर्जर, करन गुर्जर दिनेश माली और उनके तीन.चार अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जिले और सीमावर्ती मध्यप्रदेश के इलाकों में नाकाबंदी और दबिश शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार अनिता भैंसोदामंडी की रहने वाली है। वह कुछ साल से जीतू के साथ रही थी। हत्या के बाद अनिता का पति भवानीमंडी पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव पति को सौंप दिया।

Story Loader