21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

अपराध, चोरी व साइबर क्राइम रोकने में मदद करेंगे, ‘पुलिस मित्रÓ

- जिले के 27 थानों में लागू होगी पुलिस मित्र योजना

Google source verification

 

 

Rajasthan Police mitra

झालावाड़.जिले में अपराध रोकने के लिए झालावाड़ पुलिस भी अब पुलिस मित्र बनाएगी,सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस मित्र अपराध और दंगे रोकने के साथ-साथ लोगों को जागरुक भी करेंगे, लोगों को नशे की प्रवृत्ति और साइबर अपराधों की ठगी से बचाने के लिए भी जागरूकता लाने का काम पुलिस मित्र करेंगे, इसके साथ ही जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर भी ये नजर रखेंगे, पुलिस द्वारा जिले के 27 पुलिस थानों में युवाओं को पुलिस मित्र बनाया जाएगा। पुलिस द्वारा बनाए गए पुलिस मित्र के मोबाइल पर संदेश भेजा जाएगा,इसके बाद पुलिस मित्र को किस तरह पुलिस की मदद करनी है उसको क्या-क्या काम करने है, इसकी भी जानकारी संदेश के माध्यम से दी जाएगी। इसके बाद पुलिस द्वारा बताए गए नियमानुसार पुलिस मित्र काम करेंगे इससे किसी भी क्षेत्र ेमें घटना होने पर अपराधी तक पुलिस को पहुंचने में आसानी होगी।


अपराध रोकने में युवा करेंगे मदद-
जिले के 27 थानों मेें बनाए जाने वाले पुलिस मित्रों का सहयोग भी पुलिस मित्रों को अपराध की रोकथाम व जागरूकता अभियान यातायात सहायता,जागरूकता अतिक्रमण,बाल दुव्र्यवहार सहित अन्य असामाजिक गतिविधियों से संबंधित जागरूकता के कार्यक्रम में सहयोग, मानव व महिला अधिकार,साइबर क्राइम व बैंक की ठगी जागरूकता,एंटी नारकोटिक्स अभियान सभा,वंचित और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए अभियान,धार्मिक जुलूस, मेला व उत्सवों में सहयोग, अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गस्त के साथ सोशल मीडिया के विषयों में सहयोग जैसे अपनी रुचि के हिसाब से 15 क्षेत्रों में ये युवा काम कर सकते है। इसके लिए आवेदन के समय ही युवाओं को अपनी पसंद बतानी होगी।

Rajasthan Police mitra

यातायात व्यवस्था भी संभालेंगे पुलिस मित्र-
पुलिस को शहर में कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ शहर में होने धार्मिक आयोजनों की जि?मेदारी भी संभालेंगे तो यातायात व्यवस्था में भी कई बार आयोजनों के चलते बदलाव होते हैं ऐसे में पुलिस पर भारी दबाव रहता है अब पुलिस अपने इन युवा मित्रों के जरिए शहर में निकलने वाले जुलूस और सामाजिक,धार्मिक आयोजनों में सहयोग लेंगी।

 

जिले के इन थानों में बनेंगे मित्र-
जिले के कोतवाली पुलिस थाना, झालरापाटन, सदर थाना, बकानी, महिला थाना झालावाड़, रटलाई, अकलेरा,भालता, घाटोली, असनावर, मनोहरथाना, जावर, दांगीपुरा, कामखेड़ा, खानपुर, सारोला, मंडावर, पनवाड़, भवानीमंडी, मिश्रोली, पगारिया, गंगधार, डग, उन्हेल, पिड़ावा, सुनेल, रायपुर आदि थानों में पुलिस मित्र लगाए जाएंगे।

पुलिस मित्रों की ड्रेस ?ाी होगी-
पुलिस इन पुलिस मित्रों को अलग तरह का ड्रेस कोड में तैयार करेगी या तो इन्हें अलग तरह की कैप या टी-शर्ट दी जाएगी,ताकि वे क?युनिटी पुलिसिंग के दौरान अलग नजर आ सकेंगे, पुलिस मित्र बनाने में किसी तरह की कोई सं?या की पाबंदी नहीं है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को पुलिस मित्र बनाया जा सकता है, पुलिस अधिकारी भी सोशल मीडिया के जरिए पुलिस मित्रों के ग्रुप बनाकर उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे।

ेये नहीं बन सकेंगे पुलिस मित्र-
पुलिस की समाज के बीच से युवाओं की सहायता लेने की योजना में पुलिस मित्र योजना में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को पुलिस मित्र नहीं बनाया जाएगा,पुलिस मित्र किसी भी गलत गतिविधियों में शामिल होने या फिर पुलिस मित्र योजना का दुरुपयोग करने पर उसे तुरंत हटा सकेंगी।

 

राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर करना होगा आवेदन-
पुलिस मित्र बनने के लिए युवाओं को राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर पुलिस मित्र का फॉर्म भरना होगा, इसके बाद राजस्थान पुलिस आवेदन कर्ता के संबंध में पूरी जांच के बाद उसे पुलिस मित्र बनाएगी, पुलिस मित्र की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए, वहीं वह किसी भी सामाजिक आपराधिक या अवांछनीय गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।

जिले के 27 थानों में शुरु होगी-
पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में जिले के सभी 27 थानों में पुलिस मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। कोई भी युवा पुलिस कीवेबसाइड पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ये समाज सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए है। पुलिस मित्रों को सेवा के बदले अनुभव प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे या नहीं इस तरह के अभी हमारे पास कोई निर्देश नहीं है, लेकिन ऐसे युवाओं को पुलिस द्वारा पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
राममूर्ति जोशी, जिला पुलिस अधीक्षक,झालावाड़।