
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा संबंध संस्कृति-पोसवाल
झालावाड़.पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम रूद्रिका का शुभारंभ हुआ। इसी के साथ डॉ.एसएन सुब्बाराव गांधीवादी विचारक का प्रेरणा पर्व पर भी आयोजन किया गया। प्रथम सत्र के तहत गांधी विचारक के प्रेरणा पर्व का शुभारंभ अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. फूल सिंह गुर्जर तथा मुख्य अतिथि डॉ.सज्जन पोसवाल ने माल्यार्पण किया गया। डॉ.सुब्बाराव के अंतिम संदेश को विद्यार्थियों को सुनाया गया। डॉ. सुब्बाराव के अनुसार गांधीजी के अहिंसा वादी मार्ग पर चलकर विश्व को खुशहाल व समृद्ध बनाया जा सकता है। प्राचार्य ने कहा कि श्रेष्ठ समाज का निर्माण परिश्रम एवं सकारात्मक चिंतन के द्वारा किया जा सकता है। डॉ. सुब्बाराव अपनी गांधी सेवा से चंबल के 654 लोगों को अहिंसा के मार्ग पर लाने में सफल रहे थे। द्वितीय सत्र में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रूद्रिका का आज शुभारंभ किया गया। रुद्रिका के उद्घाटन सत्र पर बोलते हुए डॉ.सज्जन पोसवाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा संबंध संस्कृति से है तथा ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से परिचित करवाते हुए व्यक्तित्व निर्माण करवाना होता है। विद्यार्थियों में विद्या के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए निर्माण क्षमता नेतृत्व क्षमता, प्रबंधन क्षमता का विकास भी करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेहंदी,रंगोली, व्यर्थ से कुछ समर्थ बनाना,सलाद सज्जा का आयोजन किया। जिसमें निर्णायकों ब्यूटीशियन यास्मीन आलम, अनु योगी राठौर ने अपनी महती भूमिका निभाई। संचालन अशोक कंवर शेखावत तथा बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में अर्जुमदं कुरैशी,डॉ.नीलम पालीवाल, डॉ इकबाल फातिमा ,राकेश कुमार मीणा, रेणु मीणा,डॉ संतोष शर्मा, डॉ अजय गुप्ता,डॉ डीएसएन प्रसाद, डॉ.हमीद अहमद, मनीष चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज आईडी लाना जरूरी है। आभार डॉ.सुमन खिंची ने व्यक्त किया।
दंपति ने किया रक्तदान
झालावाड़.शहर के एक ब्लड बैंक में युवा दंपति ने स्वैच्छिक महादान किया। मध्यप्रदेश के खिलचीपुर निवासी प्रखर व जैनी गुप्ता ने रक्तदान किया। शहर में रक्त की कमी के चलते ब्लड बैंक मे अनजान मरीज मुस्कान के लिए रक्तदान किया।
Published on:
22 Feb 2022 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
