20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के सिर बंदी पिता की पगड़ी, निभाएं सारे फर्ज

-12वें की पूरी रस्म बेटी शिवानी ने निभाई

less than 1 minute read
Google source verification
बेटी के सिर बंदी पिता की पगड़ी, निभाएं सारे फर्ज

बेटी के सिर बंदी पिता की पगड़ी, निभाएं सारे फर्ज

झालावाड़. बदलते वक्त के साथ अब परंपराओं में भी बदलाव आ रहा है। ऐसा ही एक सामाजिक बदलाव झालरापाटन तहसील के गांव मोतीपुरा में देखने को मिला। मोतीपुरा निवासी किसान कैलाश चंद पाटीदार की मृत्यु के बाद समाज ने उनकी इकलौती बेटी शिवानी के सिर पर पगड़ी बांधकर परिवार की जिम्मेदारी सौंपी है। पिता की मृत्यु के बाद शिवानी ने ही अंतिम संस्कार की रस्म निभाई। शुक्रवार को परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में 12वें की पूरी रस्म बेटी शिवानी ने निभाई।

नहीं है कोई भेदभाव-

शिवानी पाटीदार इंदौर में काउंसलर है। पाटीदार ने बताया कि उसके पिता दो-तीन माह से बीमार चल रहे थे, वह कुछ दिन पूर्व ही उनसे मिलकर गई थी। जब वो शांत हो गए तो उसने इंदौरसे आकर अत्येष्ठी सहित पूरे कर्म-कांड स्वयं ने किए। शिवानी ने बताया कि अब लड़का व लड़की में कोई फर्क नहीं है।

राष्ट्र प्रेम और एकता की भाषा है हिन्दी

झालावाड़.आकाशवाणी केंद्र पर शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन हुआ। केन्द्र पर पखवाड़े में हुई विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ. प्रणव देव द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर कवि और साहित्यकार चैतन्य शमा,रेखा सक्सेना ने हिंदी पर कविता पाठ किया। केंद्र के हिंदी अधिकारी कौशल किशोर खंडेलवाल ने हिंदी के महत्व को बताते हुए सभी से हिंदी भाषा को अपनाने और कार्यालय में अधिक से अधिक हिंदी के प्रयोग की बात कही। प्रसारण अधिशासी हिमांशु नामा ने हिंदी भाषा को राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र एकता की पर्याय तथा देश की अखंडता के लिए आवश्यक बताया। इस मौके पर सुरेश मीणा, सत्यनारायण शर्मा,सुरेन्द्र तंवर,विनोद सोनी, विजय मोहन गुप्ता,राजेंद्र गोयर आदि ने हिन्दी में कार्य करने की शपथ ली।