
भवानीमंडी. नए नोटों का रंग धुलने मात्र से ही निकल रहा है। धुलने के बाद रंग उडऩे से पूरी तरह से फिके हुए नोटों को, अब बैंक भी स्वीकार नहीं कर रही है।
सिरपोई निवासी सीताराम पाटीदार ने बताया कि सोमवार को जेब में रखे, ५००-५०० रुपए के दो नोट धुलाई में धुल गए।उनका कलर पूरी तरह से निकल गया।
सोमवार को शहर की सभी प्रमुख बैंकों में जमा कराने के लिए पहुंचे, लेकिन सभी बैकों ने उसे जयपुर आरबीआई शाखा में जमा कराने के लिए कहा।
अब वो दो नोटों को लेकर जयपुर जाता है तो उसका खर्चा ही इनसे अधिक हो जाएगा। वहीं एसबीबीजे बैक के शाखा प्रबंधक आरएस गर्ग ने कहा कि धुलने के बाद यह पता करने की हमारे पास कोई मशीन नहीं है कि वो नोट असली है या चूर्ण के है।
नोटों को बदलने का काम आरबीआई शाखा जयपुर ही कर सकती है। इसके लिए स्वयं को जाना पड़ेगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
