scriptअदालत परिसर में वकील और चिकित्सक में विवाद, हंगामा | दोनों पक्षों की ओर से परिवाद दिया गया | Patrika News
झालावाड़

अदालत परिसर में वकील और चिकित्सक में विवाद, हंगामा

झालावाड़. यहां गुरुवार को एसीजेएम न्यायालय में एक मामले में जिरह के दौरान एक वकील और चिकित्सक में विवाद हो गया। काफ ी देर हंगामे व हाथापाई के बाद कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से परिवाद दिया गया, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हंगामे के बाद शांति भंग के आरोप में गिरफ्तारी […]

झालावाड़Dec 06, 2024 / 11:29 am

harisingh gurjar

झालावाड़. यहां गुरुवार को एसीजेएम न्यायालय में एक मामले में जिरह के दौरान एक वकील और चिकित्सक में विवाद हो गया। काफ ी देर हंगामे व हाथापाई के बाद कोतवाली में दोनों पक्षों की ओर से परिवाद दिया गया, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हंगामे के बाद शांति भंग के आरोप में गिरफ्तारी के बाद चिकित्सक को एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पांबद कर रिहा कर दिया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार गुरुवार को एसीजीएम न्यायालय में एक मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से मेडिकल ज्यूरिष्ठ डॉ. अभिषेक बंदावला गवाही देने गए थे। यहां जिरह के दौरान किसी बात को लेकर उनका वकील गौरव मोमिया से विवाद हो गया। विवाद कहासुनी में बदल गई। विवाद की सूचना मिलने पर झालावाड़ बार एसोसिएशन के देशराजसिंह, विनोद जैन आदि पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस बारे में संबंधित मजिस्ट्रेट को शिकायत की।
वकीलों का आरोप है कि वे मजिस्ट्रेट को शिकायत देकर बाहर आ रहे थे तो चिकित्सक ने स्वयं की कनपटी पर बंदूक की तरह अंगुली लगाकर गोली मारने का ईशारा किया। इस पर वकीलों ने आपत्ति करते हुए हंगामा कर दिया। विवाद बढऩे के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। हंगामे की कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अदालत परिसर पहुंची और चिकित्सक को कोतवाली ले गई। पुलिस ने चिकित्सक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया। यहां से उसे पाबंद कर छोड़ दिया गया।
शिकायत आई थी कि डॉ. अभिषेक न्यायालय में जिरह के दौरान हंगामा कर रहा है। जाप्ते को मौके पर भेजा। चिकित्सक आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था और हंगामा कर रहा था। उसे शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर पाबंद करवाकर छोड़ दिया। नशे की शिकायत पर चिकित्सक का मेडिकल करवा लिया। दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर रहे।
चन्द्रज्योति शर्मा, थानाधिकारी कोतवाली

मैं सवा दस बजे न्यायालय में पहुंच गया। साढ़े ग्यारह बजे तक कोई नहीं आया। फिर जिरह के दौरान एडवोकेट गौरव मोमिया उग्र हो गए। मेरे ऊपर हाथ भी उठाया। मेरे चोटें आई है। मैं नशे में नहीं था। मेरा पुलिस ने मेडिकल करवाया है, उससे पता चल जाएगा। मेरे साथ हाथापाई में जो चोंटे आई, वह मैंने मेडिकल में लिखवा दी है।
डॉ. अभिषेक बंदावला, मेडिकल ज्यूरिष्ठ मेडिकल कॉलेज झालावाड़

न्यायालय के अंदर का मामला है। हाथ उठाने वाली बात गलत है। वहां स्वयं जज साहब व पुलिस कर्मी मौजूद थे। डॉ.अभिषेक द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत है। डाक्टर नशे में था।
गौरव मोमिया, अधिवक्ता

अधिवक्ता गौरव मोमिया के साथ डॉ. अभिषेक द्वारा दुर्व्यहारव नशे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने व जाने से मारने की धमकी देने की शिकायत दी गई है।

श्याम सुंदर गुप्ता, अध्यक्ष बार एसोसिएशन झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / अदालत परिसर में वकील और चिकित्सक में विवाद, हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो