20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीचे काली मिट्टी से उखड़ी सड़क

स्वतंत्र इंजीनियरिंग कंपनी की टीम ने की जांच

2 min read
Google source verification
patrika

नीचे काली मिट्टी से उखड़ी सड़क

चौमहला. राजस्थान पत्रिका के 4 अगस्त के अंक में 'काम पूरी होने से पहले उखड़ी सड़कÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया और नियुक्त स्वतंत्र इंजीनियरिंग कम्पनी मैसर्स थीम इंजीनियरिंग कंपनी से जांच-पड़ताल कराना शुरू कर दिया। जिसने तीन दिन में रिपोर्ट विभाग को सौंप दी।
परियोजना निदेशक सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड कोटा ने बताया कि कंसेशनेयर द्वारा वहन की पचास प्रतिशत राशि का भुगतान विभाग द्वारा अगले दस वर्षों में नियमित अंतराल में सड़क की मरम्मत संतोष जनक मिलने पर प्रतिवर्ष किया जाएगा। स्वतंत्र इंजीनियरिंग टीम लीडर केके गर्ग को सड़क में खराबी के कारण एवं आवश्यक जरूरी उपाय के लिए जांच के लिए तुरंत भेजा।
प्रारंभिक रिपोर्ट में मुख्य वजह पुरानी सड़क जिसके ऊपर कार्य किया है, उसके सबग्रेड निचली मिट्टी की परत में पहले से विद्यमान काली मिट्टी का होना तथा सड़क के दोनों तरफ कच्ची नालियों का निर्माण नहीं हो सकने के कारण पानी सड़क के ऊपर से बहने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होना बताया है। बारिश के असर से सड़क में जो खराबी आई है उसका सही अनुमान हो गया है अत: आवश्यक सुधार कर सही मरम्मत कार्य किया जाएगा। उसके बाद ही फाइनल डामर की परत का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा बरसात के पानी की निकासी के लिए कच्ची व पक्की नालियों का निर्माण किया जाएगा।
निर्माण कम्पनी बीजी राजस्थान हाइवे कन्सेशनयर के अधिकृत प्रतिनिधि एसबी राय ने बताया कि आलोट-गंगधार-सुवासरा के सड़क निर्माण का कार्य दो साल में पूर्ण करना है, अभी सिर्फ 25.30 प्रतिशत काम ही हो पाया है।
सही आवेदन के लिए किया जागरूक
स्वावलम्बन योजना का शुभारम्भ किया
अकलेरा.नगरपालिका सामुदायिक भवन में स्वावलम्बन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक कंवरलाल मीना ने किया। इस दौरान मीणा ने लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ स्वयं लेने और पात्र लोगों को सही तरीके से आवेदन करने के लिए जागरूक किया। अध्यक्षता कर रहे उपखण्ड अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश कस्वा ने बताया कि स्वावलम्बन योजना के तहत कुछ लाभार्थी एम्बेसेडर रूप में चुने हैं। शिविर में वृद्धावस्था, विशेष योग्यजन, विधवा श्रेणी के स्वीकृत पेंशन के पीपीओ भी वितरित किए। शिविर में नगरपालिका अध्यक्षा कृष्णा प्रजापति, प्रधान बैनाथ मीना, अधिशाषी अधिकारी दीपक नागर, पीईओ इस्लामुद्दीन, नगरपालिका उपाध्यक्ष दानमल बागरी, वरिष्ट नेता दिनेश मंगल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दानमल मीना, रीडर रजनीश पारेता आदि, आयोजना विभाग से रोहित पारेता, लोकेश जैन, अनूप मेघवाल, अशोक वर्मा, भगवान सहाय मीना और युवा विकास प्रेरक मुकेश उपस्थित थे।