24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ.झंवर होंगे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक अब डॉ.पीझंवर होंगे

less than 1 minute read
Google source verification
 Dr. Jhanwar will be the Dean of Jhalawar Medical College.

डॉ.झंवर होंगे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन

.झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नए प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक अब डॉ.पीझंवर होंगे। डॉ. शिव भगवान शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद राजमेस ने डा.ॅ पी.झंवर को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक नियुक्त किया है। शुक्रवार सुबह डॉ.झंवर नए प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। वे अतिरिक्त प्राचार्य के पद के साथ-साथ कई अन्य प्रशासनिक व महत्वपूर्ण पदों का दायित्व संभाल रहे थे। कार्यभार ग्रहण करने पर अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. दीपक गुप्ता, टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महावीर मीणा, डॉ.मनोज कुमार शर्मा, डॉ.पंकज गुप्ता, डॉ. दीपक दुबे, डॉ.अंशुल झंवर ने माला पहनाकर स्वागत किया।

फब्तियां कसने वाले युवका को निर्भया स्क्वायड ने दबौचा

झालावाड़. निर्भया स्क्वायड की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मंगलपुरा इलाके में महिलाओं-बालिकाओं पर अभद्रता पूर्वक फब्तियां कसने पर एक मनचले को दबोचा। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि शहर में निर्भया स्क्वायड भीड-भाड वाले बाजारों, स्कूल व कॉलेज के बाहर इस तरह की कार्रवाई कर रही है। टीम ने पूनम पारेता निवासी मदारी खां तालाब के पीछे को पकड़कर कर कोतवली ले गई। टीम में कांस्टेबल किरण कश्यप, संगीता शर्मा, मैना नागर, सलमा आदि मौजूद रही।