ट्रेनों का ठहराव और सुविधाओं में हो विस्तार
चौमहला. कोटा रेल मंडल के मुख्य प्रबंधक (डीआरएम) ने गुरुवार को झालावाड़ जिले के चौमहला रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजनाओं के तहत होने वाले व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी ने बताया कि कहीं चौमहला, तो कहीं चौमेला लिखा है, इसे सही करने के निर्देश दिए। उनके साथ एडीआरएम आर.आर. सिंह, सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय, सीनियर डीईएन एकता, सीनियर डीएसओ विनोद मीना, सीनियर डीईई धर्मेंद्र, सीनियर डीएसटीसी रामराज मीना, ज्ञान प्रकाश गौतम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
चौमहला रेलवे स्टेशन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी, व्यापार महासंघ संयोजक दिलीप जैन, किराना व्यापार संघ संरक्षक हंसराज जैन, किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया, भाजपा नगर अध्यक्ष वासुदेव विश्वकर्मा, धर्मेंद्र जैन, अशोक मीणा, अशोक गुप्ता आदि ने डीआरएम से मुलाकात कर ट्रेनों का ठहराव, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार सम्बन्धी ज्ञापन सौंपे। भाजपा मंडल ने अपने ज्ञापन में कोटा-हिसार ट्रेन का रतलाम या भोपाल तक विस्तार करने व पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चौमहला में करने की मांग की। साथ ही कोरोना काल से बंद फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन पुन: शुरू करने की मांग की। खाद्य एवं किराना व्यापार संघ ने कोटा-हिसार-कोटा ट्रेन का विस्तार रतलाम या भोपाल तक करने, भावनगर आसनसोल पार्श्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन व पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चौमहला में करने की मांग की। ग्राम पंचायत चौमहला द्वारा भी कोटा-हिसार-कोटा का विस्तार करने, कोरोना काल के समय से बन्द जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः शुरू करवाने तथा रात्रि के समय कोटा व रतलाम से ट्रेन चलाने सहित चौमहला स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की।