18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर उड़ेंगे ड्रोन, हेलीकॉप्टर और चलेगी पबजी गन

भवानीमंडी. दीपावली आए और पटाखों की बात नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार की दीपावली पर ऐसे पटाखे भी आए हैं जो पहले कभी नहीं दिखे। इस बार की दीपावली पर पटाखे के रूप में गली-गली ”ड्रोन”उड़ते नजर आएंगे। वह भी एक नहीं कई प्रकार के। इसके साथ ही ”हैलीकॉप्टर” अलग से […]

2 min read
Google source verification
  • भवानीमंडी. दीपावली आए और पटाखों की बात नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार की दीपावली पर ऐसे पटाखे भी आए हैं जो पहले कभी नहीं दिखे। इस बार की दीपावली पर पटाखे के रूप में गली-गली ''ड्रोन'' उड़ते नजर आएंगे।

भवानीमंडी. दीपावली आए और पटाखों की बात नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार की दीपावली पर ऐसे पटाखे भी आए हैं जो पहले कभी नहीं दिखे। इस बार की दीपावली पर पटाखे के रूप में गली-गली ''ड्रोन''उड़ते नजर आएंगे। वह भी एक नहीं कई प्रकार के। इसके साथ ही ''हैलीकॉप्टर'' अलग से उड़ान भरेगा तो कहीं ''पबजीगन'' बच्चों में जोश भरेगी।

बाजार में परंपरागत रेड बिजली, फुलझड़ी, चकरी, अनार, विभिन्न प्रकार के शॉट, पेंसिल, रस्सी बम, सूतली बम, वायर, लडि़यां, भंवरा, स्टार बम, रॉकेट के साथ ही अन्य पटाखे उपलब्ध हैं। इसके साथ ही परंपरागत 100, 150, 200, 300, 500, 600, 1000, 2000 और 5000 पटाखों की लड़ी भी मिल रही है। सिंगल शॉट के साथ ही डबल, 12 शॉट, 25 शॉट और 30 शॉट के पटाखे भी उपलब्ध हैं। बाजारों में इसबार ग्रीन पटाखे की मिल रहे हैं। गौरतलब है कि इन पटाखों से पॉल्यूशन कम होता है।

कम कीमत के पटाखों की भरमार

5 रुपए से 30 रुपए पैकेट के पटाखों की बड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध है। कारोबारी शेखर ने बताया कि पटाखा कारोबार में इस वर्ष तेजी नहीं है। हालांकि नवीन रेंज जरूर देखने को मिल रही है। एक दो दिन पहले नया माल आएगा तब और रेंज देखने को मिलेगी। शहर के बाजार में एक रुपए से लेकर 1200 रुपए का सिंगल पटाखा उपलब्ध है। हालांकि आतिशबाजी पर भी महंगाई की मार है, फिर भी बिक्री में तेजी की उम्मीद है।

इस बार यह है खास

ड्रोन टाइप 1 : हवा में उड़ेगा और आवाज भी करेगा

ड्रोन टाइप 2 : कलरफुल रोशनी के साथ आवाज करेगा

बैट बॉल : तरह-तरह की रोशनी करेगा

पिकॉक पटाखा : रंग बिरंगी रोशनी से हवा में मोर बनेगा

फ्लाईंग मशीन : हवा में काफी ऊंचाई तक उड़ेगा

हेलीकॉप्टर : हवा में रंग बिरंगी रोशनी बिखरेगा

  • पबजी गन : ऑरिजनल गैम की गन की तरह काम करेगी