
Minister Pramod Jain Bhaya ...जनता की हर समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएंगे
झालावाड़। मंत्री मण्डल के पुनर्गठन के बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात नए प्रभारी मंत्री लगा दिए हैं। झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री का दायित्व खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को सौंपा है। प्रभारी मंत्री का दायित्व मिलने के बाद रविवार को पहली बार झालावाड़ आएंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। उधर प्रभारी मंत्री ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि जनता की हर समस्याओं का समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। झालावाड़ शहर और जिले की जो समस्याएं और मुद्दे है, उनका समाधान के लिए अधिकारियों को पाबंद किया जाएगा। मंत्री भाया का झालावाड़ जिले से पुराना नाता है। वे यहां की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ है। कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा जुड़ाव है। भाया बारां जिले से आते हैं। पिछले दिनों खानपुर में आई भीषण बाढ़ में हुुए नुकसान का जायजा लेने के लिए भी आए थे। बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की बात कही थी। खानपुर को बाढ़ से बचाव की योजना अब गति पकडऩे की उम्मीद है।
अधिकारियों की लेंगे बैठक
प्रभारी मंत्री रविवार को दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाउस झालावाड़ में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। शाम पांच बजे बारां के लिए प्रस्थान करेंगे।
रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक
झालावाड़ । जयपुर विद्याधर नगर स्टेडिय में 12 दिसम्बर को केन्द्र सरकार के खिलाफ महंगाई भगाओ राष्ट्र व्यापी रैली की तैयारी को लेकर राज्य सरकार के खनिज मंत्री एवं जिला प्रभारी प्रमोद जैन भाया रविवार को दोपहर 3 बजे कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक लेगे एवं रैली के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा.निर्देश देगें । बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर करेंगे। यह जानकारी वरिष्ठ प्रवक्ता मोहम्मद शफीक खान ने दी।
स्वागत करेंगे
पीसीसी सदस्य भैरों सिंह की अगुवाई में झालावाड़ पहुंचने पर कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया का स्वागत करेंंगे। उन्होंने शनिवार को डग क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की इस संबंध में बैठक की। उन्होंने कहाकि भाया के प्रभारी मंत्री बनाए जाने से जिले में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।
Published on:
04 Dec 2021 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
