27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत, चंद्रभागा नदी किनारे डाल रहे मृत पशु

नगरपालिका उदासीन

3 min read
Google source verification
श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत, चंद्रभागा नदी किनारे डाल रहे मृत पशु

नगरपालिका उदासीन

झालरापाटन. चंद्रभागा नदी की हो रही दुर्दशा के प्रति जिला एवं नगरपालिका द्वारा उदासीनता बरतने से आमजन में रोष व्याप्त है।
उद्गम स्थल मूंडलियाखेड़ी तालाब से पश्चिम से पूर्व की और बहने वाली इस नदी का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है, इससे इसे पूजनीय माना जाता है। जलदाय विभाग के हेड वक्र्स के पास चंद्रभागा नदी के उद्गम स्थल के समीप तट पर ही मृत पशुओं को डाला जा रहा है, इन्हें श्वान नोचकर इन अवशेषों को नदी में ले जाकर इसकी पवित्रता को प्रभावित कर रहे हैं। नगरपालिका ने मृत पशुओं को उठाने के लिए साटिया जाति के लोगों को तय कर रखा है। यह लोग इन मृत पशुओं को नदी के तट पर ले जाकर डाल रहे है। इससे तट पर सैकड़ो मृतपशुओं के अवशेष पड़े हैं और रोजाना इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। खुले मैदान में यह अवशेष पड़े रहने से आसपास के क्षेत्र में इनकी भयंकर दुर्गंध भी फैलती है, इससे भी लोग परेशान हैं। चंद्रभागा नदी का धार्मिक महत्व है, इससे यहां पर नियमित रूप से स्नान करने वालों के साथ ही शनिवारी व सोमवारी अमावस्या पर दूर-दराज से श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आते हैं। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालु़ नदी में स्नान करते हैं। इसके साथ ही हाड़ौती व पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से कई लोग पिंडदान, तर्पण व अस्थि विसर्जन के लिए इस नदी पर आते हैं।
राजस्थान पत्रिका के मोक्षदायिनी को मिले जीवन दान अभियान के बाद राज्य सरकार ने इसके विकास पर 5 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस पर नगरपालिका ने अब तक एक करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं। इस नदी के तट पर स्थित प्राचीन मंदिरों की मूर्तिकला को देखने के लिए देश के कई राज्य के लोगों के साथ ही विदेशी सैलानी आते हैं जो नदी के तट पर पुष्कर की भांति बने घाटों को देखकर इसकी तारीफ करके जाते हैं। ऐसी पवित्र नदी की पवित्रता को नष्ट करने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय बजरंगदल के कपिल शर्मा, पार्षद निर्मल दुआ, पूर्व पार्षद सुनील शर्मा, माणक राठौर सहित कई लोगों ने नदी के तट पर डाले जा रहे मृत पशुओं का विरोध करते हुए इस मामले में कलक्टर को शिकायत करने की जानकारी दी।
-नदी के तट पर मृत पशुओं को डालने की शिकायत मिली है, इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर इन्हें पांबद किया जाएगा।
महावीर सिंह सिसोदिया, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका झालरापाटन

नमन ने 99 प्रतिशत अंक से केट परीक्षा पास की
झालरापाटन. नगर निवासी नमन जैन ने 99.1 प्रतिशत अंक हांसिल कर केट परीक्षा पास की। नेमीनगर लालबाग निवासी मनोज ईला जैन के पुत्र नमन ने केट परीक्षा में 99.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईआईएम में दाखिला पक्का कर लिया है। उसने इससे पूर्व जीआरई परीक्षा में भी 323 स्कोर हांसिल किया, जो कि एमएस और एमबीए के लिए विश्व की 10 सर्वोच्च विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए योग्यता रखती है। नमन ने 12 वीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हांसिल कर कोटा एलन से आईआईटी की कोचिंग कर जी एडवांस में 3092 वीं रेंक के साथ आईआई टी बीएचयू मेकेनिकल ब्रांच में दाखिला लिया। इसके बाद उसने सीएफए (यूएस) लेवल एक एवं एफआरएम लेवल एक की परीक्षा पास की। इसी दौरान नमन ने कोलकाता आईआईएफटी एवं ईवाई मुंबई में फाइनेंस में इंटर्नशीप की एवं कोलकाता में आईआईएफटी में एक रिसर्च पेपर प्रकाशित किया। हॉगकांग से पॉलीटिकल इकॉनोमी फाइनेंस का कोर्स किया। इसमें पूरे विश्व से हर वर्ष 60 छात्रों का चयन होता है। उनका विश्व की बिग 4 कंपनी डिलायट (यूएस) में भी कॉलेज कैंपस से चयन हुआ है।

झालरापाटन टीम ने बाजी मारी
झालरापाटन. महाराजा किक्रेट क्लब के तत्वावधान में गोरधन निवास नयागंाव में किक्रेट प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में झालरापाटन की जूनियर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 148 रन बनाए। जियाउद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए जवाब में बेटिंग करते हुए नयांगाव टीम 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। समापन समारोह में मुुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर ने कप्तान सौरभ सुमन को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। आयोजक सोमराज मीणा और प्रदीप मीणा ने अतिथि का स्वागत किया।