22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिरों को भी नहीं छोड़ा चोर ने, पुलिस के हत्थे चढ़ा तो वारदातें कबूली

चुराया सामान बरामद

3 min read
Google source verification
Even the temples did not leave the thief, confessed to the incident wh

चुराया सामान बरामद

झालरापाटन. सदर थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोपित को गिरफ्तार कर इसके पास से चुराया सामान बरामद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि गांव की आबादी से दूर स्थित सूने मंदिरों, सड़क निर्माण के संयंत्रों में खड़े वाहनों में से सामान चुराकर ले जाने की शिकायत मिल रही थी। इसमें 31 जुलाई को तीतरवासा स्थित मंदिर में रखी दानपेटी तोड़कर रुपए चुराकर ले जाने, 11 अगस्त को तीतरवासा सेमली मार्ग पर स्थित रत्तेश्वर महादेव मंदिर से झालरे, घंटा, मशीन की मोटर, पीतल के बर्तन, तांबे का लौटा, त्रिशुल व दानपेटी में से रकम चुराने व 26 अगस्त को झालरापाटन बायपास पर उम्मेदपुरा में सी सी प्लांट के खड़े वाहनों से अज्ञात जनों के बैटरियां चुराकर ले जाने के मामले दर्ज हुए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदनदान बारहठ, उपअधीक्षक अतुल साहू, सदर थाना प्रभारी संजय प्रसाद मीणा, सहायक उप निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश, प्रेमरतन, मनेन्द्र सिहं, पवन, पूरण शर्मा, विनोद, चालक बंशीलाल की टीम गठित की। टीम सदस्यों ने मुखबिर की सूचना पर सुनेल थाना क्षेत्र के गांव कड़ोदिया निवासी रईस को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने ये सभी चोरियां पिड़ावा के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी कालू उर्फ मजबूर रहमान मंसूरी व राजा मंसूरी के साथ मिलकर की। वह स्मैक पीने के आदी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रईस आदतन अपराधी है। इसके दोनों साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
-दुकान के काउंटरों से मोबाइल चोरी
सारोलाकलां. कस्बे में मोबाइल चोर गिरोह के सक्रिय होने से दुकानदार परेशान हैं। इस दौरान दुकान के काउण्टर पर रखे मोबाइल को चुराने के दौरान बदमाश सीसी फूटेज में कैद हो गया। पाट्र्स व्यापारी श्रीलाल नागर ने बताया कि वह पास ही दुकान पर खड़े थे, तभी काउण्टर पर रखा मोबाइल पार हो गया। तुरन्त सीसी फूटेज देखे तो उसमें एक जना मोबाइल चोरी करता नजर आया। इससे पहले भी अन्य दुकानों पर मोबाइल चुराने की वारदातें हो चुकी हंै। इसकी सूचना थाने को भी दी।

लापता किशोरी हो बरामद
असनावर. थानाक्षेत्र के गांव अकतासा निवासी किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट पर अभी तक उचित कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार गंगाराम गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। किशोरी के भाई ने बताया कि बहन 22 अगस्त तड़के साढ़े 4 बजे से ही बिना बताए घर से गायब हो गई। वहीं घर के पड़ौस में रहने वाला भैरूलाल पुत्र मांगीलाल भी उसी दिन से गायब है। इसकी रिपोर्ट असनावर पुलिस थाने में दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस अभी तक लापता किशोरी का पता नहीं लगा सकी। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए किशोरी को शीघ्र बरामद करने की मांग उपखंड अधिकारी से की। ज्ञापन देने वालों में बालचंद मीणा, बद्रीलाल, कालूलाल, हरिशंकर, दिनेश सुमन, राजेश, सत्यनारायण, नानूराम, रमेश, बृजमोहन व अन्य कई ग्रामीण साथ रहे।

अपहरण कर मारपीट का मामला दर्ज
सुनेल. पुलिस ने गुरुवार देर रात को अपहरण कर मारपीट का मामला दर्ज किया। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि छोड़ी गंाव निवासी राजेश धाकड़ ने थाना में आकर सूचना दी कि पिता कन्हीराम धाकड़ से हेमड़ा निवासी पप्पू सिंह सहित चार-पांच अन्य जनों ने घर में आकर मारपीट की और अपहरण करके ले गए। इसके बाद पुलिस हेमड़ा पहुंची और पप्पूसिंह के नेहरे से कन्हीराम धाकड़ को छुड़ाकर लेकर आए। वहीं मामला दर्ज कर जंाच शुरू की।

80 फीट गहरा कुआ ढहा
मिश्रोली. कस्बे में लगातार बरसात होने से 80 फीट गहरा कुआ ढह गया। निहाल चंद पिता हीरालाल धाकड़ ने बताया की 30 फीट कुआ पक्का बंधा था। इस दौरान पक्की चार दीवारी का बना क्वाटर भी कुएं में ढह गया। निहाल चंद, प्रकाश नागर ने बताया कि कुएं में मोटर पाइप सहित मलबे में दब गए। वहीं बरसात से पहले ही किसान की फसल प्रभावित हो रही है। कुआ ढहने से नुकसान बढ़ गया है।

पांचों आरोपी रिमांड पर
खानपुर. पुलिस ने कस्बे में पेट्रोल पंप लूट का षड्यंत्र रचते गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार को एक दिन के रिमांड पर लिया। जांच अधिकारी पनवाड़ थानाधिकारी इस्लाम अली ने बताया कि हेमराज माली, मुख्तयार अहमद, समीर, मूश्ताक अली और जावेद खान को गिरफ्तार किया था।