झालरापाटन में रामजी की गली स्थित एक सूने मकान से अज्ञात जने लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। कोटा स्टोन उद्यमी तपन मंगल ने बताया कि वह 31 दिसंबर को पूरे परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर गए थे। बुधवार सुबह यात्रा से लौटे तो मकान के मुख्य दरवाजे पर ताले की जगह कुंदी ही लगी थी। दरवाजा खोलने पर अंदर सभी कमरों के गेट खुले थे। लाइटें जल रही थी और पंखे भी चल रहे थे। सारा सामान बिखरा हुआ मिला।
सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। साथ ही अलमारियों के लाॅकर तोड़कर अज्ञात चोर डेढ़ किलो चांदी के आभूषण, 2 तोला सोने के आभूषण, बच्चों के गुल्लक सहित अलमारी में रखे 1.25 लाख रुपए नकद, लैपटॉप, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, हेडफोन चुरा ले गए। पुलिस उपाधीक्षक मुकुल शर्मा, थानाधिकारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। चोरी करने वाले मौके पर एक प्लास्टिक की थैली में खाने के लिए बने बनाए पान छोड़ गए।
लगातार हो रही वारदातें, आक्रोश जताया
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झडिया,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड, पार्षद महेश शर्मा, अजय कुशवाहा, अंशु गुप्ता, पंकज वैष्णव, मोइनुद्दीन अंसारी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, राधेश्याम चौरसिया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पिछले दिनों में नगर में एक दर्जन स्थानों पर चोरी की वारदातें हो चुकी है जिसमें से पुलिस ने अभी तक एक भी वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया गया सामान बरामद नहीं किया है। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
वाहनों से डीजल व पेट्रोल भी चोरी
पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी कॉलोनी, लालबाग, हरिश्चंद्र कॉलोनी में आये दिन वाहनों में से पेट्रोल और डीजल चोरी होने की घटनाएं हो रही है जिनकी रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। भाजपा पदाधिकारियों की शिकायत पर सांसद दुष्यंत सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर से मोबाइल पर झालरापाटन में बढ़ती चोरी की वारदातों और अब तक हुई घटनाओं में पुलिस के सकारात्मक रवैया नहीं अपनाएं जाने पर रोष जताया और कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले में पुलिस हरकत में आए और अपराधियों पर नकेल कसी जाए।