20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी से छेड़छाड़ मामले में दो समुदाय आमने-सामने

दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज

2 min read
Google source verification
fiddling with kishori after then tanav

किशोरी से छेड़छाड़ मामले में दो समुदाय आमने-सामने

19 लोग शांतिभंग में गिरफ्तार
अकलेरा (झालावाड़). कस्बे में शुक्रवार दोपहर में एक समुदाय के युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एक समुदाय के कुछ लोगों ने शाम को छेड़छाड़ करने वाले युवक के चचेरे भाई का फलों का ठेला पलट दिया। इसके बाद दोनों समुदायों में हुई मारपीट से हालात बिगड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों के करीब १९ लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल हो गया। देखते ही देखते बाजार बंद हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में पूरी रात पुलिस का जाब्ता तैनात रहा।
यह था मामला
शुक्रवार सुबह पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर दुपहिया वाहन से जा रही नाबालिग किशोरी के सामने अरबाज नामक युवक साथियों के साथ पहुंचा। वो किशोरी को परेशान करने लगा। इस पर किशोरी ने इसकी जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी बलबीर सिंह को दी। उन्होंने पीछा कर आरोपित युवक को तुरंत पकड़ लिया जबकि उसके शेष साथी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी चौकी पर एकत्र हो गए। इस दौरान सीआई हेमराज मुंड एवं उप अधीक्षक गुमानाराम चौकी पहुंचे। कुछ समय बाद किशोरी की तरफ से आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कुछ देर बाद नई बस्ती निवासी गिर्राज मीणा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद गुस्साए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपित अरबाज के चचेरे भाई से मारपीट करने से मामला और बढ़ गया। दोनों पक्ष बस स्टैंड परिसर आमने-सामने हो गए। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाकर मामला शांत कराया।
-दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर मामला दर्ज किया है। एक पक्ष की ओर से गाडिय़ों के शीशे तोडऩे तो दूसरे पक्ष की ओर से एक समुदाय के लोगों द्वारा एक फलों का ठेला पलटने व मारपीट का मामला दर्ज किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कस्बे में एक समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में पोस्कों में मामला दर्ज कर आरोपित को तुरंत गिरफ्तार किया। लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के करीब १९ लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। मामले की जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक