
किसान अपने हक के लिए लड़ें और सही नेता चुनें
हरिसिंह गुर्जर
झालावाड़. कोटा रोड स्थित एक निजी होटल में रविवार को किसान महापंचायत हुई। महापंचायत में गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि हम किसी के समर्थन में यहां नहीं आए हंै। हम तो किसानों के समर्थन में आए हंै, उन्हें उनके हित की बात बताने आए हंै। मैं यहां सत्ता के खिलाफ या कांग्रेस के समर्थन में नहीं आया हूं, लेकिन जो लोग गलत हैं उन लोगों के खिलाफ बात करना हमारी परम्परा व अधिकार है।
लहसुन-प्याज और अन्य फसलों के दाम नहीं मिलते
पटेल ने कहा कि यहां लहसुन-प्याज व किसानों की फसलों के सही दाम नहीं मिलते हैं, सरकार के आंकड़े भैंस के कांकड़े के बराबर है। भैंस का दूध बढ़ाने के लिए कांकड़े खिलाते हैं। वही स्थिति राजस्थान की है।
रोजगार पर बोले
हार्दिक ने कहा कि वसुन्धरा सरकार ने किसी मंच पर कहा कि हमने 41 लाख युवाओं को रोजगार दिया है, लेकिन केन्द्र का रिपोर्ट आया तो 2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। इसका बड़ा उदाहरण अलवर का है, जहां रोजगार नहीं मिलने से चार युवाओं ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है।
पटेल ने कहा किसान लगातार आंदोलन करता जा रहा है। किसान प्रतिदिन लूटा जा रहा है, क्योंकि किसानों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। नेताओं को पता होना चाहिए कि हमने किसानों के लिए काम नहीं किया तो ये हमें हरा भी सकते हैं। नेताओं के झूठे आश्वासन में आने की जरूरत नहीं है।
राममंदिर पर भी बोले
राममंदिर तो हर गांव में हैं। राम तो हमारे हृदय में बसते हैं। जो राम मंदिर बनाने की बात कह रहे हैं, उन्होंने वहां जाकर दर्शन भी नहीं किए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री ने हनुमानजी जाति पहचान ली है, किसानों और बेरोजगारी का हल नहीं ढूंढ़ पाए हैं।
महापंचायत को भारतीय किसान क्रांति संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कटियार, मध्यप्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार ने भी संबोधित किया। संगठन के राजस्थान प्रभारी मुरलीराम गुर्जर ने कहा कि किसानों से कर्ज माफी आदि के कई वादे किए, लेकिन पूरे नहीं हुए। महापंचायत में विष्णुप्रसाद पाटीदार, गेहरीलाल दांगी, रूपसिंह डोई, हेमेंन्द्र सिंह सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे। इस मौके पर पाटीदार धर्मशाला में पाटीदार समाज के लोगों ने स्वागत किया।
Published on:
02 Dec 2018 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
