24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Gas cylinder blast news : गैस सिलेंडर में आग लगने से एक बालिका समेत पांच लोग झुलसे, धमाके से सहमे लोग

अस्पताल में मची अफरा-तफरी : गैस एजेंसी के दो कर्मचारी भी झुलसे

Google source verification

झालावाड़. झालरापाटन शहर के द्वारिकाधीश मार्ग में नगारची मोहल्ला में शाम केसमय गैस सिलेंडर में आग लगने से छह जन झुलस गए, जिन्हे एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि नगारची मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय सलमा ने 3 दिन पहले गैस एजेंसी से रसोई गैस सिलेंडर मंगवाया था। गुरुवार शाम को इस सिलेंडर से गैस लीक होने लगी जिसकी सूचना उसने गैस एजेंसी पर की। जहां से गैस एजेंसी के 2 कर्मचारी चन्द्र प्रकाश टेलर और जोगेन्द्र कुमार प्रजापति महिला के घर पहुंचे। उन्होंने गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ठीक कर गैस जलाई इसी दौरान सिलेंडर में से पहले से लीक हुई गैस वहां हवा में मौजूद होने से जैसे ही उन्होंने गैस चालू करके देखी तो गैस ने आग पकड़ ली। इससे वहां पर मौजूद सलमा,उसकी बेटी अंजुम (25), भतीजा अली (10), बहन की लड़की अलवीरा (10) गैस एजेंसी के दोनों कर्मचारी जोगेन्द्र कुमार (32), चन्द्र प्रकाश दर्जी (51) झुलस गए। जिनमें से अंजुम करीब 40 फीसदी झुलस गई शेष अन्य 10 से 15 फीसदी जुलूसे।

जगह-जगह जलने के निशान-
गैस सिलेंडर में लगी आग से झुलसे व्यक्तियों के , चेहरे पर सिर पर, दोनों हाथों,पैरों पर जगह-जगह जलने के निशान है। ऊपरी सतह पर झूलने से जलन के मारे दोनों बच्चे व अन्य परेशान हो रहे थे।

टूट गई पट्टियां-
अचानक से आग लगी और एकदम से आग का गुब्बार ऊपर उठने से मकान की पट्टियां भी टूट गई और मकान में मौजूद पक्षी भी जल गए। धमाके की आवाज होने पर आसपास रहने वाले लोग दौड़ पड़े। इसी दौरान सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर सिंह भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए एसआरजी चिकित्सालय पहुंचाया।

आला अधिकारी पहुंचे चिकित्सालय-
जैसे ही गैस सिलेंडर से आग लगने की सूचना मिली तो चिकित्सालय में जिला कलक्टर डॉ.भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन मीणा भी घटनास्थल पर पहुंच गए, और मरीजों की जानकारी ली। जिला पुलिस ने बताया कि गैस सिलेंडर ठीक करते समय अचानक ही हादसा हुआ है।