27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत पांच की मौत, आठ घायल

खुले आसमान के नीचे काम करते समय सावधानी रखे

less than 1 minute read
Google source verification

झालावाड.झालावाड़ और बूंदी जिले में गुरुवार को बरसात के दौरान खेत में कार्य करते समय अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत पांच जनों की मौत हो गई,जबकि आठ अन्य घायल गए।

जिले के सुनेल इलाके में गुरुवार दोपहर खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिर जाने से संतोष बाई [35] पत्नी कैलाश धाकड़ की मौत हो गई। अकलेरा थाना क्षेत्र के पोलांव गांव में खेत में बुवाई करते समय बिजली गिर जाने से प्रेमचंद मीणा [40] की मौत हो गई। घाटोली थाना क्षेत्र के कोटड़ी गांव में भी बिजली गिर जाने से कैलाश तंवर [21] की मृत्यु हो गई।

असनावर थाना क्षेत्र के बाडियागोवर्धनपुरा गांव में कजोड़ लाल भील (60) और ममता बाई (30) खेत मे मक्का की बुवाई कर रहे थे। बरसात शुरू होने पर वे नीम के पेड़ के नीचे जाकर छिप गए। अचानक पेड़ पर बिजली गिर जाने से कजोडलाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि ममता को घायलावस्था में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। बड़ोदिया सरपंच बालचन्द पाटीदार ने बताया कि ग्राम पंचायत के गांव आनंदा में गुरुवार को खेत में कृषि कार्य करते समय आकाशीय बिजली गिरने से देवर और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए

बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके के ठीकरिया चारणान गांव में खेत में काम करते समय शाम को बिजली गिर जाने मंजू बाई [30] की मौत हो गई। उसका पति राजू भील [32] और बेटा कुलदीप [12], एक अन्य व्यक्ति कुलदीप पुत्र रामनारायण शर्मा [32] झुलस गए। तीनोंं को उपचार के तालेड़ा अस्पताल लाया गया। यहां से कुलदीप पुत्र रामनारायण को कोटा रैफर कर दिया गया।