19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 कालीसिंध थर्मल में ब्लैक लिस्टेड फर्म को दे दिया फ्लाई ऐश का ठेका

 झालावाड़। जिले के काली सिंध थर्मल पावर प्लांट में नियमों की अवहेलना कर ब्लैक लिस्टेड फर्म को फ्लाई ऐश का ठेका देने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार मैसर्स गुरुकृपा लॉजिस्टिक फर्म को टोंक में ई-टेंडर में उच्चतम दरों पर भाग लेने के बाद 15 दिन में बकाया राशिजमा करवानी थी, लेकिन फर्म के […]

2 min read
Google source verification

 झालावाड़। जिले के काली सिंध थर्मल पावर प्लांट में नियमों की अवहेलना कर ब्लैक लिस्टेड फर्म को फ्लाई ऐश का ठेका देने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मैसर्स गुरुकृपा लॉजिस्टिक फर्म को टोंक में ई-टेंडर में उच्चतम दरों पर भाग लेने के बाद 15 दिन में बकाया राशिजमा करवानी थी, लेकिन फर्म के बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर जमा की गई 40 लाख रुपए जब्त कर खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक ने फर्म को पांच साल के लिए किसी भी तरह के ई-टेंडर में भाग लेेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बावजूद काली सिंध थर्मल पावर प्लांट में फर्म के बारे में पड़ताल किए बगैर ही मैसर्स गुरुकृपा लॉजिस्टिक फर्म को 8 लाख एमटी फ्लाई ऐश का टेंडर नि:शुल्क दे दिया गया है।

  कई फर्मों ने किया था आवेदन

 कालीसिंध थर्मल में करीब चार माह पहले ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत 11 फर्मों ने ई-टेंडर में भाग लिया था। थर्मल प्रशासन ने प्रतिबंधित फर्म को ठेका दे दिया है। ऐसे में अन्य फर्में नियमानुसार टेंडर में भाग लेने के बाद भी बाहर हो गई।

" मैं अभी बाहर हूं। अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे।

वीरेन्द्र कुमार, चीफ इंजीनियर, कालीसिंध थर्मल,झालावाड़

सीएसआर क्षेत्र के ग्रामीणों से भी कर रहे मनमानी वसूल

झालरापाटन @ पत्रिका. कालीसिंध सुपर थर्मल पावर परियोजना एनसीआर क्षेत्र के ग्रामीणों ने ब्लैक लिस्टेड फर्म को थर्मल की राख उठाने का ठेका दिए जाने के विरोध में गुरुवार को थर्मल गेट पर थर्मल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

भारतीय जनता पार्टी युवा नेता कन्हैयालाल नागर, मोजराम गुर्जर, बजरंग गुर्जर, राजेश गुर्जर, रामराज गुर्जर, लवकुश गुर्जर, भरत गुर्जर, गोलू बना, पिंटू राठौर, तूफान गुर्जर, सचिन गुर्जर, दिलकुश गुर्जर, पूरी लाल गुर्जर, प्रदीप मीणा, मनोज मीणा, रामराज गुर्जर, सुनीलगुर्जर, चेतन गुर्जर की अगुवाई में एनसीआर क्षेत्र के गांव के लोग गुरुवार दोपहर को थर्मल गेट के बाहर एकत्र हुए, जिन्होंने थर्मल की राख उठाने का ठेका ब्लैक लिस्टेड फर्म को दिए जाने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि थर्मल प्रशासन ने पावर प्लांट से निकलने वाली राख को उठाने के लिए कुछ समय पहले टेंडर निकाले थे जिसमें बहुत सी अनुभवशाली संस्थाओं ने भी भाग लिया था, परंतु थर्मल प्रशासन ने मिली भगत कर एक संस्था जो की सरकार द्वारा ब्लैकलिस्टेड है उसे नियम विरुद्ध तरीके से यह काम दिया गया।

थर्मल प्रशासन ने नियमों को ताक में रखते हुए दूसरे एवं तीसरे नंबर पर रहने वाली संस्था को भी कार्य नहीं करने दिया जबकि नियम के हिसाब से तीनों संस्थाओं को यह कार्य मिलना था। ठेका लेने वाली फर्म द्वारा लगातार ग्रामीणों से राख की मनमानी राशि वसूली जा रही थी जिससे सभी परेशान थे। वार्ता के लिए आए थर्मल के अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों ने खरी खोटी सुनाते हुए तुरंत प्रभाव से संबंधित फर्म से यह काम रुकवाने की मांग की।

दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

झालावाड़.विशिष्ठ न्यायाधीश (पॉक्सो कार्ट एक ) ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त को दोषी माना। उसे आजीवन कारावास और ३८ हजार रुपए जुर्माने की सजा से दण्डित किया। विशिष्ठ लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि फरियादी ने जिले के महिला थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि अभियुक्त बजरंग लाल उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया। पीडि़ता ने दिए बयान में बताया कि उसे बहलाफुसलाकर ट्रक में बिठाकर पीथमपुरा ले गया और उसके साथ दो माह तक दुष्कर्म किया। इस पर न्यायालय ने बजरंग को आजीवन कारावास व ३८ हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।