झालावाड़. संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग के कर्मचारी दो दिन से 15 सूत्री मांगों को लेकर वन विभाग के कार्यालय पर धरने पर बैठे। कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने समय-समय पर सरकार के समक्ष अपनी बात रखी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्हें मजबूरी में आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष संदीप सिंह मीणा ने बताया कि उनकी 15 प्रमुख मांगे हैं। जिसमें पुलिस, पटवारी, ग्राम सेवक के समकक्ष वेतन, पूर्व की भांति आयु सीमा में छूट, मैस भत्ता 200 रुपए दिए जाने, अन्य विभागों की तरह पदोन्नति व पदनाम, वनों में हार्ड ड्यूटी करनेवाले कर्मचारियों को मूल वेतन का 10 फीसदी विशेष भत्ता, अन्य विभागों की तरह 27 साल की नौकरी पर 2800/3600 ग्रेड पे, समकक्ष विभाग के कार्मिकों की तरह 7000 रुपए वार्षिक भत्ता, वन वाहन चालक को पदोन्नति, वन कर्मचारियों के परिजनों को नेशनल पार्क आदि में नि:शुल्क प्रवेश देने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर वन कर्मचारी धरने पर बैठै हुए है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है उनका धरना जारी रहेगा। वन विभाग कार्यालय में धरना स्थल पर बड़ीसंख्या में वनकर्मी मौजूद रहे।