23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

झालावाड़ में हर माह चार हत्या, प्रेम प्रसंग में ज्यादा

- जिले में मई व जून तक दस हत्याएं - जिले में आधा दर्जन हत्याएं प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई

Google source verification

झालावाड़.जिले में अपराध लगातार बढ़ रहें है। हत्या की घटनाएं तो जिले में आम बात हो गई है। हर माह करीब चार हत्याएं हो रही है। हाल में शहर के निकट कलमंडी खुर्द के जंगल में रविवार को एक चरवाह की हत्या कर दी गई है, जिसके हत्यारे अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिले में साल दर साल अपराध में बढ़ोतरी हो रहीं है। पिछले तीन साल में हुए अपराधों की पड़ताल की तो सामने आया कि अपहरण व लूट जैसे संगीन अपराधों के साथ-साथ हत्या व चाकूबाजी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
जिले में तीन साल में अभी तक 137 लोगों की हत्याएं हो चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो हर माह जिले में करीब 4 हत्याएं हो रही है। अपराध के यह आंकड़े तीन साल में 4 जून 2023 तक के है। ज्यादातर मामलों में हत्याएं जमीन व प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई है। जिले में हाल में आधा दर्जन हत्याएं प्रेम प्रसंग के चक्कर में हुई है। तो कई मामलों में जमीन के छोटे से टुकड़े व मेड़ को लेकर हुए झगड़ों में भी हत्याएं हुई है। सूत्रों ने बताया कि हत्याओं में 60 फीसदी आरोपी मृतक के रिश्तदार है, शेष 40 फीसदी में अन्य लोग है। जिले में मई व जून तक दस हत्याएं हो चुकी है।

वर्ष हत्याएं
2020 43
2021 47
2022 32
2023 जून तक 15


प्रेम प्रसंग में भी हो रही हत्याएं-
केस एक-
जिले में पिछले माह मण्डावर निवासी दीपक भील (22) की लाश बाघेर घाटी आमझर में पड़ी मिली थी। परिजनों के अनुसार मृतक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दीपक का शव 19 मई 2023 को जंगल मे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था।

केस दो-
20 अप्रैल 2023 को सारोला थाना क्षेत्र के बरेडी गांव निवासी मृतक रणजीत सिंह (24)की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस अनुसंधान में मृतक को प्रेम प्रसंग के चलते रास्ते से हटाने का कारण सामने आया। जबकि मृतक की कुछ दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। ***** ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या करवा दी।


जिले में बाल अपचारी भी कर रहे हत्याएं-
जिले में अभी तक नाबालिग भी हत्याएं व अन्य संगीन अपराधों में लिप्त पाए गए है। जिलेभर में करीब 400 से अधिक मामले जिले के अलग-अलग थानों में नाबालिगों के खिलाफ दर्ज है। जिसमें आधा दर्जन मामले हत्या के हैं। कई बार अनजानें में नाबालिगों से स्मैक तस्करी सहित कई तरह के अपराध करवाए जा रहे हैं।

केस एक-
जिले में अप्रेल माह में तीन नाबालिक लड़कों ने प्रसिद्ध कवि व व्याख्याता शिवचरण सेन शिवा की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।ये हत्या भी प्रेम प्रसंग के मामले में की गई थी।इसमें स्कूल का पूर्व छात्र एक लड़की से प्रेम करता था, सेन उसे टोकते थे, इस मामलों को लेकर नाबालिग शिवा से बेर रखता था। जैसे ही उस दिन स्कूल में नजर आए तो उन्हे रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी।

केस दो-
जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के एक नाबालिग ने जन्मदिन की पार्टी नहीं करने से मना करने पर नशे में अपनी ही मां की हत्याकर पेटी में छुपा दिया था। पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि नाबालिग स्कूल में पढ़ता था। साथ ही वीडियोग्राफी भी करता था, इसके चलते वो नशा करने लग गया।नशे-नशे में उसने अपनी मां की ही हत्या कर दी।

हत्या की प्राथमिकता से करते है जांच-
ये सही जिले में गंभीर अपराध हो रहे है। मर्डर जैसे मामलों में प्रेम प्रसंग के मामले भी काफी आ रहे हैं, इसमें पुलिस को पता नहीं चल पता है, इसलिए इस तरह की हत्याएं हो जाती है। कोई भी परिवाद किसी तरह के झगड़े को लेकर सामने आता है तो उसको प्राथमिकता से लेकर उसका समाधान करने का प्रयास किया जाता है। 2023 में 15 मर्डर हो चुके हैं, सभी का खुलासा हो चुका है। दो दिनपूर्व जंगल में चरवाहे का मर्डर हुआ है उसमें टीमें लगी हुई है, जल्द उसका भी खुलासा किया जाएगा।
ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़।