26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध हथियार में चार जने गिरफ्तार व पोक्सो एक्ट में एक महिला समेत 4 जनों के विरुद्ध मामला दर्ज

-पुलिस ने 4 जनों को गिरफ्तार कर इनके पास से चार पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस बरामद किए

2 min read
Google source verification
Four persons arrested in unlawful arms and booked in Poxo Act against

अवैध हथियार में चार जने गिरफ्तार व पोक्सो एक्ट में एक महिला समेत 4 जनों के विरुद्ध मामला दर्ज

झालावाड़/मनोहरथाना. पुलिस ने थाना क्षेत्र के खाती का पुरा मजरा छुआड़लिया निवासी एक व्यक्ति की ओर से दांगीपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी भाई-बहन, कोटा कुन्हाड़ी निवासी निवासी दो भाइयों के विरुद्ध उसकी 15 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल कराया।


इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज-
थानाप्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के खाती का पुरा मजरा छुआड़लिया निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि दांगीपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी प्रेमसिंह पुत्र बापूलाल तंवर, उसकी बहन ललताबाई, कोटा कुन्हाड़ी निवासी जगदीश पुत्र लालसिंह तंवर व उसका भाई मुकेश कुमार गत सोमवार को शाम 4 बजे बोलेरो से फरियादी के खेत पर आए।

एक्सीडेंट की कहरकर ले गए-
खेत पर उसकी पुत्री से कहा कि तेरे जीजा का एक्सीडेन्ट हो गया है। वह झालावाड़ अस्पताल में भर्ती है। तेरी बहन ने तुझे बुलाया है। यह कहकर पीडि़ता को बोलेरो में बैठाकर ले गए। उन्होंने झालावाड़ से आगे कहा कि तेरे जीजा को कोटा रैफर कर दिया है। इसके बाद पीडि़ता को कोटा कुन्हाड़ी में जगदीश व मुकेश के मकान में ले गए। वहां प्रेमसिंह, जगदीश व मुकेश ने उससे दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जैसे-तैसे उनसे छूटकर उसके गांव पहुंची और पिता के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज-
पुलिस ने प्रेमसिंह, जगदीश, मुकेश व ललता के विरुद्ध अपहरण कर दुष्कर्म करने व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।


-4 पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस मिले
झालरापाटन. सदर थाना पुलिस ने ४ जनों को गिरफ्तार कर इनके पास से चार पिस्टल, १९ जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आईजी के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष शाखा के कांस्टेबल रवि दुबे व संदीप चौधरी को सूचना संकलन के लिए लगाया गया। जिन्हें झालरापाटन बरड़ी का चबूतरा निवासी मोनू राठौर के अवैध हथियार के धंधे में शामिल होने की जानकारी मिली।

रखी निगरानी-
पुलिस ने राठौर की गतिविधियों पर निगरानी की। १७ जनवरी को सदर थाना प्रभारी संजय मीणा को मुखबिर से ४ जनों के गांव डोंडा में तालाब के पास पिस्तोल जैसे अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देेने की सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, पुलिस उपअधीक्षक छगन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ४ विशेष टीमें गठित नाकाबंदी की गई।

मुखबिर की सूचना पर पहुंचे-
मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर झालरापाटन बरड़ी का चबूतरा निवासी मोनू राठौर को तालाब के पास से, कोटा अंनतपुरा सुभाषनगर निवासी मोनू उर्फ चेतन को ढाबली व डोंडा के बीच से, मध्यप्रदेश के भानपुरा थाना क्षेत्र के संधारा निवासी फिरोज खान को देवनगर मोड से, कोटा अनंतपुरा दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी सोनू वर्मा को देवरी के पास से गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए। पुलिस आरोपितों से हथियार खरीदकर लाने व किन-किन लोगों को बेचे जाने के बारे में पूछताछ कर रही है।

पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झालरापाटन निवासी मोनू राठौर हथियारो को खरीदकर बेचान करने का व्यापार करता है। यह थाने का सक्रिय अपराधी है। इसके खिलाफ हत्या, लूट, राजकार्य में बाधा, मारपीट के आधा दर्जन मामले के साथ कस्बे के चर्चित हमजा शेरवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। मोनू उर्फ चेतन खटीक कोटा अनंतपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरूद्व लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करी जैसे डेढ़ दर्जन आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं।