26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलाना हवाई अड्डे का हुआ फ्रिक्शन टेस्ट, अब उतर सकेंगे बड़े विमान –

डेढ़ माह में दूसरी बार हुआ फाइनल टेस्ट

2 min read
Google source verification

डेढ़ माह में दूसरी बार हुआ फाइनल टेस्ट

कोलाना हवाई अड्डे के रनवे को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की दिल्ली से आई टीम ने फ्रिक्शन टेस्ट के बाद उड़ान के लिए बुधवार को फिट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर चल रहे अन्य कार्य को पूरा करने के लिए अब तेजी दिखाई जाएगी। इससे पूर्व 24 जून 2024 को अंडर लेयर प्रोग्रेस के दौरान घर्षण लेवल चेक किया गया था, उस दौरान भी करीब 70-प्रतिशत घर्षण लेवल आया था। बुधवार को भारतीय विमान प्राधिकरण नई दिल्ली की टीम ने रनवे पर तय मापदंड के अनुसार कार को तेज गति से दौड़कर रनवे की क्वालिटी चेक की। गौरतलब है कि कोलाना हवाई अड्डे का रन-वे 3000 मीटर लंबा है।

इतनी आनी चाहिए घर्षण वैल्यू-

जानकारों ने बताया कि विमान उतरने के लिए किसी भी हवाई अड्डे के रनवे पर घर्षण वैल्यू 74 फीसदी से कम नहीं आनी चाहिए। कोलाना हवाई अड्डे पर बुधवार को दिल्ली से आई टीम ने फ्रिक्शन टेस्ट किया। कार में ऑटोमैटिक सिस्टम होता है उससे टेस्ट के बाद कम्प्यूटराईज पूरी फाइनल रिपोर्ट आ जाती है। टेस्ट के बाद जो भी रिपोर्ट आई है उसे टीम द्वारा विमान प्राधिकरण को भेजा जाएगा। टेस्ट करने आई टीम में प्रबन्धक तकनीकी विक्रम सिंह, वरिष्ठ अधीक्षक तकनीकी कुलदीपसिंह, वरिष्ठ अधीक्षक तकनीकी एसजी सुभाषचन्द शामिल है। बुधवार को किए गए टेस्ट में हवाई अड्डे की घृषर्ण क्षमता 82-84 प्रतिशत पाई गई।

टेस्ट के लिए इतना शुल्क जमा किया-

कोलाना हवाई अड्डे पर रनवे के टेस्ट के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग झालावाड़ द्वारा टेस्ट के लिए बकायदा शुल्क जमा करवाया गया है। शुल्क के लिए 3 लाख 58 हजार 431 रुपए जमा करवाए गए है,। उसके बाद नागरिक विमानन निदेशालय द्वारा टीम के साथ कार सहित अन्य सामान भेजे गए है। जिस पर टीम ने बुधवार को रनवे पर कार को 95 किलोमीटरप्रति घंटा की तेज स्पीड में दौड़ाकर फ्रिक्शन टेस्ट किया गया, जिसमें रेनवे फीट पाया गया।

ये देखा टीम ने-

सूत्रों ने बताया कि रनवे पर मानक के अनुरूप रेशे नहीं हो इसके लिए कैमिकल मिक्सिंग के साथ रनवे तैयार किया जाता है, ताकि रनवे पर हवाई जहाज के उड़ान भरने के बाद मिट्टी दबाव झेल सके, खासकर बरसात के मौसम में। फ्रिक्शन टेस्ट के दौरान ये सभी बातें देखी जाती है।

अब निविदा के लिए लिखा पत्र-

कोलाना एयरपोर्ट झालावाड़ में टेक्सी वे एंड एयरस्ट्रीप तथा डे्रनेज सिस्टम के लिए निविदा आमंत्रित करने के लिए मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान को पत्र लिखा गया है।एयरपोर्ट पर शेष काम के लिए करीब 62.94 करोड़ की आवश्यकता होगी। ये बजट मिलने के बाद एयरपोर्ट पर शेष कई काम जल्द होंगे।

अब विमान उतरने की अनुमति मिल जाएगी-

नई दिल्ली से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को कोलाना हवाई अड्डे के रेनवे का फ्रिक्शन टेस्ट कर लिया है। इसकी रिपोर्ट कार में लगे ओटोमैटिक सिस्टम से आ जाती है। रिपोर्ट प्राधिकरण को भेजने के बाद यहां विमान उतारने की अनुमति मिल जाएगी। कुछ काम और होने से उसके लिए निविदाएं मांगी गई है, बजट मिलने के बाद वो काम भी जल्द पूरे करवाए जाएंगे।

हुकमचन्द मीणा, अधिशाषी, अभियंता, कोलाना एयरपोर्ट, झालावाड़।