script

REET 2021 …रीट परीक्षार्थियों से रोडवेज में वसूला पूरा किराया, हंगामा, पहुंची पुलिस

locationझालावाड़Published: Sep 24, 2021 04:10:09 pm

परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों का होगा संचालन

REET  2021 ...रीट परीक्षार्थियों से रोडवेज में वसूला पूरा किराया, हंगामा, पहुंची पुलिस

REET 2021 …रीट परीक्षार्थियों से रोडवेज में वसूला पूरा किराया, हंगामा, पहुंची पुलिस

झालावाड़. राज्य सरकार की ओर से रीट 2021 की परीक्षा में झालावाड़ से कई अभ्यर्थी रोडवेज की बस में गुरुवार को उदयपुर के लिए रवाना हुए तो परिचालक ने किराया वसूलना शुरू कर दिया। इस पर अभ्यार्थियों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की। अभ्यार्थियों का कहना है कि सरकार ने निशुल्क यात्रा की घोषणा की है, फिर पूरा किराया वसूल किया जा रहा है। अभ्यर्थी केवल चंद लोधा ने बताया कि जब वह बस में यात्रा करने के लिए पहुंचे तो कंडक्टर ने पूरा टिकट लेने को कहा, जबकि उनके पास एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी थी। परिचालक ने कहा कि किराया माफ नहीं किया गया। इस पर इन्होंने बस स्टैंड पर हल्लाा शुरू कर दिया। उधर जिला कलक्टर ने कहा कि रोडवेज की डीलक्स बसों में अभ्यार्थियों के लिए यात्रा निशुल्क नहीं है।
ट्रेनों के संचालन पर चर्चा
रीट के लिए झालावाड़ आने वाले एवं झालावाड़ से अन्य जिलों में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन के संबंध में की जा रही विशेष व्यवस्थाओं पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर विभूति कुमार, उपखण्ड अधिकारी मुहम्मद जुनैद, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन,के साथ बैठक कर चर्चा की।
कोटा से आएगी ट्रेनें
स्टेशन मास्टर विभूति कुमार ने बताया कि 25 सितम्बर को कोटा-झालावाड सिटी पैसेंजर 058 38 , कोटा से प्रात: 6 .50 बजे चलकर प्रात: 8 .18 पर रामगंजमण्डी व प्रात: 9.20 पर झालावाड़ पहुंचेगी। 26 सितम्बर को श्रीगंगानगर झालावाड सिटी स्पेशल 02998 कोटा से प्रात: 10.05 पर चलकर प्रात: 11.18 पर रामगंजमण्डी एवं 12.10 पर झालावाड़ पहुंचेगी। 25 व 26 सितम्बर को कोटा-झालावाड सिटी पैसेन्जर 058 40 कोटा से दोपहर 3.20 पर चलकर सायं 4.53 पर रामगंजमण्डी व सायं 5.55 पर झालावाड पहुंचेगी।
26 को स्पेशल ट्रेन
26 सितम्बर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन 098 21 कोटा से सायं 6 .45 बजे चलकर सायं 7.50 पर रामगंजमण्डी व रात्रि 8 .30 पर झालावाड पहुंचेगी।झालावाड सिटी से कोटा, जयपुर को जाने वाली ट्रेनें 25 व 26 सितम्बर को झालावाड सिटी कोटा पैसेंजर 058 37, प्रात: 10.05 बजे झालावाड से चलकर प्रात: 10.38 पर रामगंजमण्डी व दोपहर 12.45 पर कोटा पहुंचेगी। 26 सितम्बर को झालावाड सिटी गंगानगर स्पेशल 02997 दोपहर 3.30 बजे झालावाड से चलकर दोपहर 3.56 पर रामगंजमण्डी व सायं 5.10 पर कोटा पहुंचेगी। 25 व 26 सितम्बर को झालावाड सिटी कोटा पैसेंजर 058 39 सायं 6 .30 बजे झालावाड से चलकर सायं 6 .58 पर रामगंजमण्डी एवं रात्रि 8 .55 पर कोटा पहुंचेगी। वहीं 26 सितम्बर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन 098 17 रात्रि 9 बजे झालावाड से चलकर रात्रि 9.35 पर रामगंजमण्डी एवं रात्रि 10.35 पर कोटा पहुंचेगी। तैयारियां की जा रही है।
भवानीमण्डी और रामगंजमण्डी से कोटा जाने वाली ट्रेनें
हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 09019 दोपहर 3.30 बजे भवानीमण्डी से चलकर दोपहर 3.55 पर रामगंजमण्डी एवं सायं 5.25 पर कोटा पहुंचती है। कोटा-नागदा ट्रेन 098 01 सायं 4.48 पर भवानीमंडी से चलकर सायं 5.08 पर रामगंजमण्डी एवं सायं 7 बजे कोटा पहुंचती है। पार्सल ट्रेन 058 31 सायं 6 .15 पर भवानीमण्डी से चलकर सायं 7 बजे रामगंजमण्डी एवं रात्रि 9.35 पर कोटा पहुंचती है। इन्टरसिटी 02415 रात्रि 9.38 पर भवानीमण्डी से चलकर रात्रि 9.58 पर रामगंजमण्डी व रात्रि 11 बजे कोटा पहुंचती है। ये सभी ट्रेन प्रतिदिन चलती हैं। इनके अतिरिक्त स्वराज सुपर फास्ट 046 71 रात्रि 10 बजे भवानीमण्डी से चलकर रात्रि 11.40 पर कोटा पहुंचती है जो विकली चलती है।
गुर्जर समाज ने की ठहरने व खाने की व्यवस्था
झालावाड़. शहर के देवनारायण मंदिर धनवाड़ स्थित राजेश पायलेट छात्रावास में शनिवार से ही रीट परीक्षा देने वाले आने सभी समाज के अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गईहै। भोजन की व्यवस्था गुर्जर समाज द्वारा की गईहै। कार्यक्रम को सफल बनने के लिए सुरेश गुर्जर, श्याम गुर्जर,राकेश गुर्जर, रोशनसिंह गुर्जर, जगदीश गुर्जर, रजत गोचर, भरत पोसवाल, निर्मल गोचर,मुकेश गुर्जर, गजेंद्र गुर्जर, मोनू पोसवाल, धर्मराज चाड़, बालमुकुंद बादशाह से सपंर्क कर सकते हैं। व्यवस्थाएं छगनङ्क्षसह गुर्जर के निर्देशन में की जा रहीहै। परीक्षार्थी
9829231246, 9413364549, 9950555546 पर सपंर्क कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो