
अटरू रोड का मामला
खानपुर. कस्बे में अटरू रोड पर सड़क किनारे निकल रहे नाले का पानी मकानों मे बैठने से आसपास के मकानों मे दरारें आने लगी हैं। यहां पंचायत द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए ४ माह पूर्व जेसीबी मशीन से कच्चा नाला खोदकर छोड़ दिया। अब नाले में मकानों का गन्दा पानी बहकर आसपास के मकानों के बाहर भर रहा है। अटरू रोड निवासी रूपेश सुमन ने बताया कि यहां रोड के किनारे कच्चा नाला होने से इसका पानी आसपास के मकानों के बाहर फैलने से मकानों मे दरारें आ रही हैं। उनके मकान में कई स्थानों पर दरारें आने से गिरने के कगार पर बना हुआ है। साथ ही मकान में रहने के दौरान भय रहता है।
ग्राम विकास अधिकारी मोहरसिंह मीणा ने बताया कि पंचायत द्वारा अटरू रोड पर कोई नाला नहीं खोदा है। मौके पर जाकर नाले की जानकारी लेकर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
सड़कें संकड़ी, नालियां चौड़़ी, खर्चा बचाया
कस्बे में प्रमुख बाजारों व मुख्य सड़कों पर सीसी सड़क निर्माण के बाद अब अन्दरूनी सड़कों का निर्माण हो रहा है, लेकिन विभाग के ठेकेदारों ने खर्चा कम करने को लेकर सड़कों को संकड़ा कर दिया। सड़क निर्माण के दौरान कई स्थानों पर दोनों और ढाई से ३ फीट चौड़ाई में नाली के लिए जगह छोड़ दी। जबकि विभाग के निर्देशानुसार पूरी चौड़ाई में सड़कों का निर्माण कर बाद में दुकानों के आगे थड़ों व नालियों के ढकान हो हटाकर नाली का निर्माण होना था। कांग्रेस नेता सिकंदर खान ने बताया कि कस्बे में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सड़कों का निर्माण नहीं कराने पर इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री रमेश मीणा को कर सभी सड़कों की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में भी इसकी शिकायत की गई है।
इधर पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत द्वारा जितनी जगह उपलब्ध कराई जा रही है। उसमें सीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है। जहां खाली जगह मिल रही है वहां सड़कों को पूरी चौड़ाई में बनाया जा रहा है।
सड़क के मोड़ पर खुला नाला, हो रहे हादसे
उधर डूण्डी गाडऱवाड़ा गांव में मेहर मोहल्ले में सड़क के मोड़ पर बने खुले नाले में आए-दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां बनी सीसी रोड के मोड़़ पर गहरा नाला निकला है। ऐसे में वाहन गुजरने के दौरान मोड़़ पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरते हैं। यहां गत वर्ष ७ वर्षीय बालक सांवरा मेहरा की खेलते समय नाले में गिर जाने से मौत हो गई थी। इसक बाद भी पंचायत व प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों मे दुर्घटना का भय है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा यहां पर सीसी सड़क किनारे सुरक्षा दीवार व रेलिंग का निर्माण नहीं किया है। नाले में भी ८ से १० फीट तक मलबा व गन्दा पानी भरा है। इससे दुर्गन्ध और मच्छरों की भरमार है। ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
अतिक्रमण होने से भरा है गंदा पानी...
पनवाड़. मरायता पंचायत के कुंजेड़ गांव में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के चलते घरों का गंदा पानी कई दिनों से सीसी सड़क पर भरा हुआ है। जिसके कारण राहगीरों को निकलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क के दोनों ओर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सीसी सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण नहीं होने से घरों का गंदा पानी सीसी सड़क पर भरा रहता है। इसके कारण राहगीरों व बच्चे को पैदल निकलने में परेशानी हो रही है। सीसी सड़क पर कई सालों से घरों का गंदा पानी भरा रहने के कारण आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। घरों के आसपास गंदा पानी फैला रहने से बिमारियां फैलने की आंशका बनी हुई है।
खुली नालियों से परेशानी...
गोलाना के पास लडानिया गांव में नालियां बनाने के बाद इनका ढकान नहीं होने आए दिन बच्चे, बुजुर्ग व मवेशी गिरकर घायल हो रहे हैं। बुधवार को भी नाली में एक गाय गिर गई जो काफी देर तक बाहर निकलने की जद्दोजहद में घायल हो गई। बाद में गांव के युवकों कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने हादसे रोकने के लिए नालियों का ढकान कराने की मांग की है।
बसंत पंचमी पर होगा सम्मान समारोह
झालावाड़. सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की ओर से बसंत पंचमी पर रविवार को झालावाड़ में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 17 ब्राह्मण महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा। सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि समारोह झालावाड़ में सुभाष कालोनी सर्किल के निकट स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रविवार सुबह 11 बजे होगा।
पीडि़त बालिका की काउंसिलिंग की
झालावाड़. जिले के एकगांव में स्कूल जाती एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद गुरुवार को बाल कल्याण समिति की टीम गांव में पहुंची व बालिका की काउंसिलिंग कर उसको ढांढस बंधाया। समिति के अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय व सदस्य शहजादी ने बताया कि पीडि़त बालिका को सरकार की ओर से घोषित राशि दिलवाने व आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिया।
Published on:
07 Feb 2019 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
