
गैलेंट्री प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर।
झालावाड़. जिले में सराहनीय कार्य करने पर तीन पुलिस जवानों को गैलेन्ट्री प्रमोशन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट एवं सरानीय कार्य के लिए गठित समिति की अभिशंषा पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली-1989 के नियम-28 के तहत जिले से विश्वनाथ सिंह हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली का सहायक उप निरीक्षक के लिए तथा कास्टेबल अशोक कुमार व जुगराज मीणा को हैड कांस्टेबल के लिए गैलेन्ट्री प्रमोशन के लिए नाम भेजे थे।
गैलेन्ट्री प्रमोशन मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने तीनों जवानों की हौंसला अफजाई की। ये जिले में 22 वर्ष बाद पुलिस कार्मिंकों को गैलेन्ट्री प्रमोशन मिला।
इसलिए मिला प्रमोशन
झालरापाटन थाना क्षेत्र में गिरधरपुरा स्कूल के शिक्षक शिवचरण सेन शिवा के ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका हैड कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह ने निभाई थी।
वहीं अशोक कुमार कांस्टेबल थाना भवानीमंडी ने उन्हेल थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश के व्यापारी के साथ हुई 28 लाख रुपए की लूट व नाबालिग बालक/ बालिकओं की दस्तयाबी व मुलजिमान की गिरफ्तारी में तकनीकी आधार पर प्रकरणें का खुलावा करवाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं झालरापाटन थाने के कांस्टेबल जुगराज मीणा ने डाक बंगले रोड पर दो बच्चो को डूबते हुए बचाया था। मीणा राजकीर्य से जा रहे थे, इसी दौरान गहरे गड्डे में दो बच्चों को डूबते हुए देख वर्दी में ही कूद कर 10-11 साल के दो बच्चों की जान बचाई थी।
Published on:
12 Oct 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
