सरकारी अस्पतालों की बढ़ी मुसीबत, अब ऑपरेशन के दौरान का भेजना होगा फोटो
- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना में नहीं होगी गड़बड़

झालावाड़. सरकार ने मरीजों को कैशलेस उपचार मुहैया करवाने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंद्ध किया है, लेकिन योजना के तहत भुगतान शर्तों ने निजी व सरकारी अस्पताल प्रबंधन की मुसीबत बढ़ा दी है।
योजना के तहत उपचार करवाने वाले मरीजों के जिन दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई है। वे चिकित्सालयों की ओर से उपलब्ध करवा पाना बेहद मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में योजना से जुड़े अस्पतालों के प्रबंधन के लिए इन मरीजों का उपचार कर पाना तो सरल है, लेकिन उपचार का भुगतान उठा पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में सरकारी अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य भवन जयपुर को भी अवगत कराया है। इस प्रकार की परेशानी झालावाड़ जिले के योजना से जुड़े सरकारी व निजी सभी अस्पतालों की है।
मरीज के ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड-
योजना में पहले कई तरह के फर्जीवाड़े हुए है, अब इस पर रोग लगाने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में कई नए नियम लागू कर दिए है। जिसमें मरीज के लगाए जाने वाले इम्पलांट के बिल भुगतान के लिए मांगे गए है।डिस्टचार्ज करते समय मरीज ऑपरेशन के दौरान का फोटो, एमएलसी मरीज का उपचार करने पर एफआईआर देनी होगी। जबकि इस संबंध में परेशानीइस बात की है। सरकारी अस्पतालों में पूरे इम्प्लांट की खरीद एक साथ होती है, जिस कारण प्रत्येक के लिए बैच नंबर देना मुश्किल है। वहीं डिस्चार्ज करते समय मरीज के ऑपरेशन वाले स्थान पर ड्रेसिंग या प्लास्टर होता है। इस कारण उस स्थान की क्लिीनिकल फोटो नहीं ली जा सकती है।
फोटो लेना निजता भंग करने जैसा-
सूत्रों ने बताया कि योजना के तहत ऑपरेशन के दौरान मरीज की फोटो लेना उसकी निजता भंग करने जैसा तो है ही साथ ही फोटो के लिए कैमरे को ले जाना भी संक्रमण को न्योता देने जैसा है। वहीं योजना के तहत उपचाराधीन एमएलसी के मरीज की एफआईआर अस्पताल प्रबंधन के पास नहीं होती है। ऐसे में इसे जुटाना भी एक मुश्किल काम है।
नहीं मिल रही पोर्टेबिलिटी की सुविधा-
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार आयुष्मान भारत योजना में किसी भी राज्य में मरीज का इलाज करवाना आसान होगा। लेकिन अभी राज्य स्तर से मरीजों का डाटा भारत सरकार को ट्रांसफर करना है। इस कार्य में अभी करीब तीन माह का समय ओर लगेगा। ऐसे में राजस्थान से बाहर रहने वाले व बाहर के राजस्थान में रहने वाले श्रमिक परिवारों को इलाज के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फैक्ट फाइल-
-जिले में अभी अब तक योजना में मरीजों के ऑपरेशन हुए-92
-जिले में योजना के तहत 760100 रूपए राशि का इलाज किया गया
-योजना में मेडिकल कॉलेज सहित जिले की 14 सीएचसी शामिल
-योजना में 6 निजी अस्पताल भी शामिल है
सुझाव भेजेंगे-
योजना में परेशानी के बारे में संशोधन व सुझाव निदेशालय स्तर पर भेजे जाएंगे। वहां से ही समाधान होगा। पार्टेबिलिटी की सुविधा में अभी समय लगेगा। लेकिन यह शुरू होने के बाद मरीजों को काफी फायदा होगा।
डॉ.साजिद खान, सीएचएचओ,झालावाड़।
अब पाइए अपने शहर ( Jhalawar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज