24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ग्राम शक्ति दिवस पर किया सम्मानित

-उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ग्राम शक्ति दिवस पर किया सम्मानित-फीडरों को गोद लेने के बाद छीजत २१ फीसदी कम हो गई : पाटीदार

3 min read
Google source verification
Gram Shakti Divas honored for doing outstanding work

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ग्राम शक्ति दिवस पर किया सम्मानित

झालावाड़. ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को ग्राम शक्ति दिवस पर मिनी सचिवालय के सभागार में विद्युत वितरण निगम की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना में जिले के फीडरों को गोद लेने के बाद छीजत में 21 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने बताया कि 2010 के कृषि कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कृषक आगे आएं। इसके साथ-साथ उन्होंने 2010 व 2011 के लक्षित कृषि कनेक्शनों के लिए भी डिमाण्ड नोट बनाकर जेवीवी एनएल में जमा कराने की बात कही। 2010 तक के जिन कृषकों के मांग पत्र जमा हैं उनको शीघ्र कनेक्शन जारी किए जाएं तथा 2011 के कृषि कनेक्शनों के लिए भी कृषकों को मांग पत्र जमा कराने के लिए निर्देशित किया जाए। जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता जे.के. मिश्रा ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रेल से 5 मई तक चलेगा। इसके तहत जिले के तीन गांवों भवानीमण्डी पंचायत समिति के बुडनपुर, गंगपुरा तथा डग के कुमठिया ग्राम में 23 से 25 अप्रेल तक चयनित शिविर लगाएं इसमें सौभाग्य योजना के तहत 135 कनेक्शन तथा 108 3 एलईडी बल्ब वितरित किए गए। उक्त गांवों के 20 लाभार्थियों सहित मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान व पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेवीवीएनएल के 21 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख टीना भील ने आभार व्यक्त किया। संचालन अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने किया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चर्चा में रहा भाजपा जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाना
जिला मुख्यालय पर आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम शक्ति दिवस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाना चर्चा में रहा। इस सम्बंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख टीना भील को करनी थी, लेकिन वे देर से आई। भाजपा जिलाध्यक्ष को अध्यक्ष बना दिया गया था। यह गलती हो गई भविष्य में ध्यान रखेंगे।
१४ लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे
अकलेरा ग्राम पंचायत सरड़ा में पंचायत समिति की ओर से ग्राम स्वराज समारोह हुआ। सरपंच शिवदयाल पारेता ने बताया कि अध्यक्षता कर रहे प्रधान बैघनाथ मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 14 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए। ग्राम विकास अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राजावत, तुरकाडिय़ा ग्राम रोजगार सहायक अमर लाल मेहर, हंसराज मीणा को सम्मानित किया। संचालन कर रहे पंचायत प्रसार अधिकारी नरवर सिंह लोधा ने ग्रामीणों को जानकारी दी। सरड़ा ग्राम विकास अधिकारी परमानंद भील, ग्राम रोजगार सहायक राजेश शर्मा और पंचायत समिति कार्मिक उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
बकानी. पंचायत समिति सभा भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि प्रधान प्रेमबाई लोधा व अध्यक्षता सहायक अभियन्ता नवीन कुमार सोनी रहे। इस दौरान सत्र 16 -17 में उत्कष्ट कार्य करने पर देवनगर सरपंच तुलीसराम रूहैला, झिझनिया सरपचं रामकन्या बाई लोधा, रीछवा सरपंच रामनारायण गुर्जर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं सत्र 17-18 में बकानी पंचायत समिति के आवास योजना के 10 लाभार्थीयों को स्वीकृति पत्र दिए। देवनगर ग्राम पंचायत के भूमाड़ी गांव की रेशम बाई रूहैला, मन्जुबाई, थोबडिय़ा ग्राम पंचायत की संतोष बाई, नन्दलाल, रेपला की मेहताब बाई, मोलक्याकलां की सुगनबाई, जशोदा बाई, नेवखेड़ी कीे धापूबाई व बड़ाय के रसीद मोहम्मद को स्वीकृति पत्र दिए।
प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया
सुनेल. पंचायत समिति सभागार में शनिवार को उत्कृष्ठ कार्य को देखते हुए कर्मचारियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत दूबलिया में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति जारी कराकर लाभाथियों को प्रधान, सहायक अभियंता लक्ष्मण मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष फतेहसिंह सोनगरा ने आवास का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास में श्रेष्ठ कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सिरपोई सरपंच फतेहसिंह सोनगरा, ग्राम विकास अधिकारी पूरनचंद शर्मा, बल्लू सिंह गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता अखलेश दंागी, फरीद खान, भानुप्रिया महावर, ग्राम रोजगार सहायक विनोद लुहार, पप्पू मेघवाल, पुरूषोत्तम जोशी, गिरिराज शर्मा, टीकम मंडलोई, जगदीश पाटीदार, भैरूसिंह भील, डाटा एंट्री ऑपरेटर हंसराज गौड़, तूफान नागर, बेटफुट तकनीशियन राजेश भील, ग्राम पंचायत सहायक परमिंद्र पाटीदार को सम्मानित किया।