ज्योतिषाचार्य दुबे ने बताया कि जून में 17, 21 से 23 और 26 को विवाह मुहूर्त है। जुलाई में 2,3, 5, 6 और 8 को मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद 4 नवंबर को अबूझ मुहूर्त में कुछ लोग विवाह कर सकते हैं, लेकिन शुक्र ग्रह इस दौरान अस्त ही रहेगा। शुक्र 26 नवंबर को दोपहर 12.08 बजे पश्चिम दिशा में उदित होगा, तब मुहूर्त प्रारंभ होगे। यानी 9 जुलाई से 25 नवंबर तक विवाह की शहनाइयां नही बजेगी। साल के अंत में नवंबर और दिसंबर में कुल 13 दिन मुहूर्त रहेंगे। इनमें नवंबर में 26 से 28 और दिसंबर में 1,2 से 4,7 से 9 और 13 से 15 तक मुहूर्त होंगे।