18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Weather update news : हे भगवान! आज तो बच गए

बरसात, ओलावृष्टि के बाद अंधड़ का कहर

Google source verification

कई जगह टीन टप्पर उड़े, दर्जनों विद्युत पोल व पेड़ उखड़े : बिजली तंत्र अस्त-व्यस्त

झालावाड़. सुबह से शाम तक भीषण गर्मी और लू के थपेड़े। शाम के बाद फिर मौसम बदला और हवा शुरू हुई जो तेज आंधी में बदल गई। इसके बाद मूसलाधार बरसात और फिर साथ ओलावृष्टि भी। यह सब हुआ मंगलवार शाम करीब 6 बजे बाद। सबसे ज्यादा मौसम का कहर खानपुर क्षेत्र के गांवों में देखने को मिला। वहीं झालावाड़ शहर में शाम सात बजे बाद हवा के साथ हल्की बरसात हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम 28 डिग्री रहा। जिलेभर में कई जगह बरसात व ओलावृष्टि के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। खानपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई। खानपुर क्षेत्र के पदमियां गांव में तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया। पदमिया गांव में ओलों की चादर बिछ गई, इससे जमीन सफेद हाे गई। पनवाड़ क्षेत्र में भी हल्की बरसात हुई। भवानीमंडी में आदिनाथ चौथमाता मंदिर परिसर में पेड़ टूटकर गिर गया। पिड़ावा में शाम साढ़े छह बजे अचानक मौसम बदल गया। इन गांवों में नुकसान खानपुर उपखंड क्षेत्र के गांव भगवानपुरा, रामपुरा, भोजुखेडी, लोढ़ा गुढ़ा, पदमिया और कालारेवा सहित आसपास के क्षेत्र में आधे घंटे तक जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। मूसलाधार बारिश से खेत पानी से भर गए। कई गांवों में खंभे और पेड़ उखड़ गए। घरों के टीन टप्पर उड़ गए। ऐसे में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।

पनवाड़ कस्बे में सुबह से ही सूर्य देव के तेवर प्रचण्ड रहे। शाम पांच बजे करीब अचानक मौसम में परिवर्तन होकर बरसात का दौर शुरू हो गया। शाम पांच से बीस मिनट तक रूक-रूककर हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला। इसके बाद बीस मिनट तक सवा छ बजे से तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। दो बार में चालिस मिनट हुई बरसात के कारण सड़कों पर पानी बह निकला। तेज हवा चलने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई। इस दौरान बिजली गुल हो गई। इस दौरान तीन मिनट तक बैर के आकार के ओले गिरे।

मंदिर के अंदर स्थित पेड़ टूटा

भवानीमंडी कस्बे में शाम के समय तेज धूलभरी आंधी और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आंधी से आदिनाथ चौथमाता मंदिर परिसर स्थित पेड़ तने से टूटकर गिर गया। जिससे मंदिर की लोहे की चददर व दीवार सहित परिसर स्थित दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान संचालक केदार ने बताया कि पेड़ गिरने से दुकान में रखा कूलर व टीवी एंटिना क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं आंधी तूफान के बाद मौसम में ठंडक घुल गई।