कैसे हो गरीबों का कल्याण, यहां अटक रहा गेहूं
झालावाड़Published: Nov 19, 2022 12:05:50 pm
एक ही योजना का मिल रहा उपभोक्ताओं को गेहूं


कैसे हो गरीबों का कल्याण, यहां अटक रहा गेहूं
झालावाड़. जिले में उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं नहीं मिल रहा है। रसद विभाग ने हाल में एक आदेश जारी कर इसकी तारीख भी बढ़ा दी थी, लेकिन इसके बावजूद कई उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं को केवल राज्य सरकार की ओर से मिलने वाला गेहूं ही उपलब्ध हो पा रहा है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ रही है।
यह है आवंटन की स्थिति
जानकारी के अनुसार विभाग को सितम्बर माह में 4007 मीट्रिक टन गेहूं का ही आवंटन हो पाया था। ऐसे में कई उपभोक्ता इससे वंचित रह गए थे। अक्टूबर माह में 5276 मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन हुआ है। झालावाड़ शहर में सितम्बर में 1061 क्विंटल गेहंू मिला था। अक्टूबर माह में 1353 क्विंटल गेहूं मिला है।
बाहर से लाने की मजबूरी
गेहंू कम मिलने से उपभोक्ताओं को बाहर से गेहूं या आटा खरीदना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं मिलना है, लेकिन डीलर के यहां गेहूं नहीं होने की बात कहकर एक ही योजना का गेहूं दिया जा रहा है। ऐसे में बाहर से गेहूं या आटा खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है।
यह है वंचितों की स्थिति
झालावाड़ शहर में 119, भवानी मंडी शहर में 75, पिड़ावा 42 उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं नहीं मिला है। यह तो सिर्फ बानगी है। ऐसे कई उपभोक्ता है, जो इस योजना से वंचित हैं। यह आंकड़ा और बढऩे की संभावना बनी हुई है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का गेहूं अक्टूबर माह का राशन की दुकानों पर पहुंचा दिया है। तकनीकी खामी के कारण थोड़ा देरी से मिला था। इसके चलते इसकी तारीख भी बढा़ई थी। अभी तक गेहूं नहीं मिलने या कम मिलने की शिकायत नहीं आई है। यदि कोई इससे वंचित है तो उसे गेहूं दिला दिया जाएगा।
जितेन्द्र कुमार, जिला रसद अधिकारी, झालावाड़