झालावाड़.राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर लंबित 11 सूत्रीय मांगपत्र के समाधान के लिए चल रहे आंदोलन के तहत जिलेभर के नर्सेज ने जनघोषणा पत्र की प्रतियां लहराते हुए वायदा निभाओ दिवस मनाया। संघर्ष समिति संयोजक लोकेश मीना ने बताया कि नर्सेज के सभी जिलों में 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन, 16 अगस्त से लगातार 2 घंटे गेट मीटिंग व 25 अगस्त को जयपुर में रैली एवं महासभा करने के बाद भी सरकार के नकारात्मक रवैये से राज्यभर के नर्सेज में आक्रोश है। नर्सेज संघ के जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर ने बताया कि 4 सितंबर तक वार्ता द्वारा निर्णायक समाधान नहीं होता है तो राज्यभर के सभी संवर्ग के नर्सेज, नर्सिंग शिक्षक, नर्सिंग छात्र 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इसको लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजको व उपस्थित सभी नर्सेज ने एक स्वर में आर-पार की लड़ाई का बिगुल बजाने पर सहमति जताई। सोमवार को जिला चिकित्सालयए सेटेलाइट चिकित्सालय सहित पूरे जिले के चिकित्सा संस्थानों में 2 घंटे गेट मीटिंग व विरोध प्रदर्शन जारी रहा। ज्ञापन देने वालों में सलाहकार राधेश्याम पाटीदारए अरुण श्रृंगीए ललित गुर्जर, प्रवीण मीना, गजेंद्र राठौरए संतोष मीनाए कविता परिहार, मालती बामनिया, गुलनाज, ममता चौधरी, रानी ठोमरे, ज्योति जोशी, मोहन वैष्णव, पंकज वैष्णव, सत्यनारायण रेगर आदि मौजूद रहे।