26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 7 लाख रुपए लेकर भी पत्नी को ससुराल नहीं भेज रहे थे सास-सासुर, पति ने लगाई फांसी

Jhalawar News: बड़े भाई धीरज सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले ऋषिराज की शादी भवानी मंडी क्षेत्र के गांव गरनावद मे हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसकी पत्नी मांगू कंवर को उसके पीहर पक्ष के लोग ससुराल भेजने में आनाकानी करते आए हैं।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: झालरापाटन के सदर थाना क्षेत्र के गांव सोहनखेड़ी में पत्नी के पीहर से नहीं लौटने से परेशान युवक ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर थाना पुलिस ने बताया कि गांव सोहन खेड़ी निवासी 30 वर्षीय ऋषि राज सिंह ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले 1 महीने से पत्नी के पीहर से नही लौटने के कारण परेशान और अवसाद में था।

मृतक के बड़े भाई धीरज सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले ऋषिराज की शादी भवानी मंडी क्षेत्र के गांव गरनावद मे हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसकी पत्नी मांगू कंवर को उसके पीहर पक्ष के लोग ससुराल भेजने में आनाकानी करते आए हैं। इसी बीच उसकी पत्नी को ससुराल भेजने के नाम पर पीहर पक्ष के लोगों ने उनसे करीब 5 से 7 लाख रुपए भी ले लिए। पिछले महीने भी मांगू कवर अपने पीहर गरनावद गई थी , लेकिन वापस लौटकर नहीं आई।

यह भी पढ़ें : डीप डिप्रेशन अगले 96 घंटे कराएगा राजस्थान में भारी बारिश, इन संभागों के लिए आया IMD Double ALERT

इसी बीच ऋषिराज दो बार गरनावद जाकर उसे वापस लाने का प्रयास कर चुका था, लेकिन ससुराल वालों ने उसे भेजने से इनकार कर दिया। शुक्रवार को जब वह ससुराल से वापस लौटा तब काफी परेशान था और इसी के चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने ऋषिराज के परिजनों से लिखित में शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू की है।

गांव वालों ने बताया कि ऋषिराज बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता नाथू सिंह तीन चार बीघा जमीन पर खेती करते हैं। मृतक के दो भाई धीरज सिंह और विक्रम सिंह खेती-बाड़ी में अपने पिता का सहयोग कर घर खर्च चलाते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, जिसने देखा वही रह गया ‘हक्का-बक्का’

घटना का पता रविवार सुबह 7 बजे उस समय लगा , जब उसका बड़ा भाई ऋषिराज को जगाने के लिए कमरे में पहुंचा, तो वह अपने कमरे में कड़े से पट्टे का फंदा बनाकर लटका हुआ था। जिस पर उसने शोर मचाकर परिजनों और गांव वालों को मौके पर बुलाया और उसके भाई को फंदे से उतर कर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया।