31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घूम लिया जग सारा, अपना घर है सबसे प्यारा- राजे

- दुर्गपुरा में बोलते हुए भावक हो गई राजे

less than 1 minute read
Google source verification

- दुर्गपुरा में बोलते हुए भावक हो गई राजे

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुधवार को झालावाड़ में पार्टी के अभियान के तहत भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घूम लिया मैंने जग सारा, अपना घर है सबसे प्यारा।

राजे ने कहा कि मुझे जयपुर में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने निर्णय किया कि मैं अपने घर झालावाड़ में ही सदस्यता लूंगी। गत 21 अक्टूबर 1951 में हमारी विचारधारा का जो जनसंघ रुपी कारवां शुरू हुआ, वह आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है। यह हमारे कार्यकताओं के धेर्य की बदौलत हुआ। यदि धैर्य रखा जाये तो मंजिल जरूर मिलती है। हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं, संगठन सर्वोपरि है। राजे ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब देश में जनसंघ की सिर्फ 3 सीटें हुआ करती थी। आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार है। देश के अधिकांश प्रदेशों में भाजपा या उसके सहयोगी दलों की सरकार हैं।

कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रख कर राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व राजे पाटीदार के गांव दुर्गापुरा पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान राजे भावुक हो गई।

बोलते हुए भावुक हो गई राजे-

दुर्गपुरा में पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में श्रीकृष्ण पाटीदार को याद करते हुए राजे भावुक हो गई। आंखों में आंसू आ गए। राजे ने कहाकि 35 साल का तक मेरा साथ दिया उसे कैसे भूल सकती हूं।

आचार्य से लिया आशीर्वाद-

राजे ने बुधवार शाम को शांति नाथ मांगलिक भवन पहुंचकर यहां जैन आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज को श्री फ ल भेंटकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने महाराज से कुछ देर चर्चा की।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग