
फोटो: पत्रिका
2024 WA92: अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर यह धारणा कि यह केवल बड़े देशों और महंगी प्रयोगशालाओं तक सीमित है। यह झालवाड़ जिले के पचपहाड़ के सरकारी स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर गलत साबित कर दिया। पचपहाड़ के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के चार छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया क्षुद्रग्रह 2024 WA 92 खोजकर जिले का नाम वैश्विक अंतरिक्ष मानचित्र पर दर्ज कराया है।
यह उपलब्धि आईएएससी-नासा एस्टेरॉयड सर्च कैंपेन के अंतर्गत व्याख्याता डॉ. दिव्येन्दु सेन के मार्गदर्शन में हासिल की गई। स्कूल के छात्र श्रेयांस चौकसे, आरुष आस्तोलिया, विनायक राठौर और पार्थ कश्यप ने वास्तविक टेलीस्कोप डाटा का विश्लेषण कर यह खोज की। खोज की औपचारिक पुष्टि के बाद विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्णगोपाल वर्मा ने विद्यार्थियों को IASC और नासा द्वारा जारी प्रमाणपत्र प्रदान किए।
व्याख्याता डॉ. दिव्येन्दु सेन ने बताया कि क्षुद्रग्रह 2024 डब्ल्यू ए 92 मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित मुख्य क्षुद्रग्रह पट्टी [मेन एस्टेरोइड बेल्ट] में परिक्रमा कर रहा है। प्रारंभिक वैज्ञानिक आंकड़ों के अनुसार इसकी परिक्रमा अवधि लगभग 4 वर्ष 4 माह है। पृथ्वी के सबसे निकट यह लगभग 15 करोड़ किलोमीटर दूरी पर आता है। इसका अनुमानित आकार 500 से 700 मीटर के बीच है, जिसे वैज्ञानिक दृष्टि से बड़ा क्षुद्रग्रह माना जाता है।
सेन ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में इस अभियान से 100 से अधिक विद्यार्थी जुड़ चुके हैं। पांच साल में अब तक 12 मेन बेल्ट एस्टेरोइड खोजे जा चुके हैं, जो किसी भी सरकारी स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सेन ने बताया कि वर्ष 2020-21 में खोजे गए चार क्षुद्रग्रहों ने सूर्य की पूर्ण परिक्रमा पूरी कर ली है। इसके बाद उन्हें स्थायी क्रमांक [परमानेंट नंबर] प्रदान किया गया है, जिससे उनकी कक्षा वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित मानी गई है। ये क्षुद्रग्रह उनके पूर्व पदस्थापन स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उन्हेल के विद्यार्थियों ने खोजे थे। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलेबोरेशन [आईएएससी] से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार में से एक क्षुद्रग्रह को सर्वेक्षण संस्था के लिए सुरक्षित रखा गया है, जबकि शेष तीन क्षुद्रग्रहों के नाम प्रस्तावित करने का अधिकार खोजकर्ता विद्यार्थियों को दिया गया है।
इन विद्यार्थियों का कहना है कि वे ऐसे नाम प्रस्तावित करना चाहते हैं, जो हमेशा के लिए अमर रहें। विशेष रूप से उन छोटे भाई-बहनों की स्मृति में जिन्हें एक बड़ी त्रासदी में खो दिया गया। नाम प्रस्ताव मार्गदर्शक डॉ. दिव्येन्दु सेन को सौंप दिए गए हैं। अंतिम नामकरण अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार स्वीकृति के बाद ही घोषित किया जाएगा।
Published on:
04 Jan 2026 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
