
झालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र के सरड़ा मोड़ पर टायर फटने से पलटी कार।
टायर फटने से हुआ हादसा
भालता. झालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र के सरड़ा मोड़ पर नेशनल हाइवे-52 पर एक कार बुधवार रात टायर फटने से पलट गई। इस दौरान कार में आग लग गई और उसमें सवार दो जने फंस गए। दोनों को सरड़ा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बचाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गुरुवार को सरड़ा चौकी में तैनात कांस्टेबल नाथूराम व सियाराम बाइक से डयूटी के लिए थाना भालता आ रहे थे। इस दौरान सरड़ा मोड़ पर खाई की तरफ कार पलटी दिखाई दी। कार के इन्डीकेटर जल रहे थे तथा बोनट से धुंआ व आग की लपटें निकल रही थी। कार के दरवाजे लॉक थे और एयरबैग खुले हुए थे। कार में एयरबैग खुलने से दोनों सवार फंसे हुए थे। इस पर दोनों जवानों ने कार के पीछे का शीशा तोड़ा और दोनों का सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद आसपास से मिट्टी डालकर कार में लगी आग बुझाई।
कार में कमलेश पंकज (38), पुत्र गंगाराम और सुरेन्द्र (29) पुत्र रघुराज निवासी खानपुर सवार थे। दोनों के हल्की चोटें आई हैं। इनका प्राथमिक इलाज कर सीएचसी अकलेरा रवाना किया। जहां से दोनों युवकों को इलाज के बाद छुट्टी दे गई।
Published on:
08 Sept 2023 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
