मुकदमा दर्ज किया
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि 24 अप्रेल को पुलिस थाना डग के गांव लुहारिया के जंगल में भीषण आग लगी थी, जिसमें अपने खेत में गेहूं की पराली जलाने वाले लुहारिया गांव के अर्जुनसिह पुत्र शिवसिह जाति सोंधिया के खिलाफ थाना डग में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उधर रामगंजमंडी एसडीएम ने खेत में आग लगने पर एक किसान पर जुर्माना लगा दिया है।
कड़ी मशक्कत से पाया था काबू
रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि लुहारिया के जंगल में भीषण आग लगी हैं जो काफी जगह में फैल चुकी हैं। सूचना पर थानाधिकारी थाना डग मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए नगरपालिका भवानीमण्डी व भैसोंदामण्डी मध्यप्रदेश से दमकल की गाडियां बुला कर ग्रामवासियों की मदद लेकर बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग के लगने के कारणों के बारे में जानकारी कि तो जंगल के पास में ही स्थित लुहारिया गांव के अर्जुनङ्क्षसह ने अपने खेत में गेंहू की पराली जलाई थी, जिसके कारण ही यह आग बेकाबु होकर जंगल में जा लगी। जिसके कारण जंगल के पेड पौधे, घास जलकर राख हो गये व वन्य जीवों को नुकसान हुआ है। डग रेंज के सहायक वनपाल नाका महावीर कारीगर ने किसान अर्जुनङ्क्षसह के खिलाफ रिपोर्ट दी हैं । पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नहीं लगाए आग
पुलिस ने अपील हैं कि कोई भी काश्तकार अपने खेत में गेंहू की पराली नहीं जलाए, जिससे की निजी सम्पति, जंगल के पेड पौधे, वन्य जीवों को बचाया जा सके। व आग से होने वाले वायुप्रदुषण को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि 24 अप्रेल को पुलिस थाना डग के गांव लुहारिया के जंगल में भीषण आग लगी थी, जिसमें अपने खेत में गेहूं की पराली जलाने वाले लुहारिया गांव के अर्जुनसिह पुत्र शिवसिह जाति सोंधिया के खिलाफ थाना डग में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उधर रामगंजमंडी एसडीएम ने खेत में आग लगने पर एक किसान पर जुर्माना लगा दिया है।
कड़ी मशक्कत से पाया था काबू
रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि लुहारिया के जंगल में भीषण आग लगी हैं जो काफी जगह में फैल चुकी हैं। सूचना पर थानाधिकारी थाना डग मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए नगरपालिका भवानीमण्डी व भैसोंदामण्डी मध्यप्रदेश से दमकल की गाडियां बुला कर ग्रामवासियों की मदद लेकर बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग के लगने के कारणों के बारे में जानकारी कि तो जंगल के पास में ही स्थित लुहारिया गांव के अर्जुनङ्क्षसह ने अपने खेत में गेंहू की पराली जलाई थी, जिसके कारण ही यह आग बेकाबु होकर जंगल में जा लगी। जिसके कारण जंगल के पेड पौधे, घास जलकर राख हो गये व वन्य जीवों को नुकसान हुआ है। डग रेंज के सहायक वनपाल नाका महावीर कारीगर ने किसान अर्जुनङ्क्षसह के खिलाफ रिपोर्ट दी हैं । पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नहीं लगाए आग
पुलिस ने अपील हैं कि कोई भी काश्तकार अपने खेत में गेंहू की पराली नहीं जलाए, जिससे की निजी सम्पति, जंगल के पेड पौधे, वन्य जीवों को बचाया जा सके। व आग से होने वाले वायुप्रदुषण को रोका जा सके।
नौलाइयों में आग लगाने से किसान के पाइप जले
पनवाड़. कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में गेहूं की कटाई के बाद नौलाइयों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी है।
दूमड़ण्डिय़ाखेड़ी धाम हनुमान मंदिर के पीछे अज्ञात कारणों के चलते नौलाइयों में आग लगने के कारण पास के खेत में फैल रहे पाइप जल गए। किसान देवीलाल सुमन, हैमराज ने बताया कि दूमडण्डिया हनुमान मंदिर के पीछे गेहूं की नौलाइयों में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके कारण पास में खेतों में फैल रहे करीब दस कृर्षि पाइप व टीन सेड के नीचे रखा भूसा जल गया। खेतों में लगी मोटरें चलाकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पराल में आगजनी की अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी है। आग लगने से किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। उधर खेतों के ऊपर से निकल रहे विद्युत तारों में तेज हवा के कारण स्पार्किंग की वजह से भी आग लग जाती है। खेत में गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो जाती है। पिछले दिनों खानपुर, चंदीपुर, चौमहला में इस तरह की घटनाएं हुई।
पनवाड़. कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में गेहूं की कटाई के बाद नौलाइयों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी है।
दूमड़ण्डिय़ाखेड़ी धाम हनुमान मंदिर के पीछे अज्ञात कारणों के चलते नौलाइयों में आग लगने के कारण पास के खेत में फैल रहे पाइप जल गए। किसान देवीलाल सुमन, हैमराज ने बताया कि दूमडण्डिया हनुमान मंदिर के पीछे गेहूं की नौलाइयों में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके कारण पास में खेतों में फैल रहे करीब दस कृर्षि पाइप व टीन सेड के नीचे रखा भूसा जल गया। खेतों में लगी मोटरें चलाकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पराल में आगजनी की अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी है। आग लगने से किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। उधर खेतों के ऊपर से निकल रहे विद्युत तारों में तेज हवा के कारण स्पार्किंग की वजह से भी आग लग जाती है। खेत में गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो जाती है। पिछले दिनों खानपुर, चंदीपुर, चौमहला में इस तरह की घटनाएं हुई।