
कोटा रोड पर अवैध रूप से संचालित बॉयो-डीजल पंप को किया सीज, 14662 लीटर बॉयोडीजल जब्त
झालावाड़.पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद लोगों ने इसका विकल्प ढंूढना शुरु कर दिया है। इसी विकल्प के तौर पर जिले में बायो-डीजल का अवैध कारोबार बढ़ गया है।
जिले में पुलिस ने अवैध बॉयोडीजल के खिलाफ कारवाई करते हुए दूसरे दिन कोटा से रोड से एक अवैध बॉयो-डीजल पेट्रोल पंप के खिलाफ करवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि कोटा रोड पर राजस्थान ट्रेडर्स पेट्रोल पंप पर अवैध रूप से संचालित बॉयोडीजल व नकद राशि बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिले में पुलिस की ये लगातार दूसरी कार्रवाई है।
जिले में हो रही अवैध बिक्री-
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते अपमिश्रित बॉयोडीजल अवैध तरीके से तस्करी कर अपने कब्जे में रखना, भंडारण करना तथा पंप का संचालन कर खुदरा बेचान करने की घटनाएं सामने आ रही है। इसके चलते जिले के सभी वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित पैट्रोल पंपों की सघन चैकिंग कर अवैध बायो-डीजल के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गए है।
शिकायत पर हुई कार्रवाई-
कोटा रोड पर संकल्प एकेडमी के सामने अवैध रूप से बॉयोडीजल का बेचान करने की शिकायत मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में संकल्प एकेडमी के सामने कोटा रोड पर राजस्थान ट्रेडर्स पैट्रोल पम्प पर अपमिश्रित बॉयोडीजल अवैध तरीके से तस्करी करने पर त्वरित प्रभावी कार्यवाही करते हुए 14662 लीटर बायो डीजल मय टेंक, मल्टी प्राडेकेट डिस्पेन्सर मशीन (नोजल पम्प) व एक लोहे का गेज तथा जनरेटर व बॉयो डीजल बिक्री राशि 1625 रूपए नकद जब्त कर पैट्रोल पम्प संचालन कर्ता अभियुक्त साजिद व फरीद को गिरफ्तार कर अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
रतलाम से मंगवाते थे-
आरोपी साजिद व फरीद ने भी पूछताछ में बताया कि उक्त बॉयो डीजल आउटलेट पर फर्म हिन्दुस्तान बॉयोडीजल प्रथम तल 80फिट रोड अल्कापुरी रतनपुरी कोर्नर रतलाम मध्यप्रदेश के प्रोपराईटर द्वारा टैंकर से आपूर्ति करना तथा हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालको को खुदरा में सस्ती दर पर बेचकर फायदा उठाना बताया।
इन्हे किा गिरफ्तार-
शहर के पेट्रोल पंप मालिक साजिद अली पुत्र शाकिर अली उम्र 29 साल निवासी नियर बस स्टेण्ड सिविल लाईन झालावाड़, कर्मचारी फरीद पुत्र अब्दुल रसीद 35 साल निवासी संजय कॉलोनी गांव घेर झालावाड़ को अवैध रूप से बॉयोडीजल बेचते हुए गिरफ्तार किया।
इनकी रही विशेष भूमिका-
कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दिनेश, राहुल,रवि की भूमिकाविशेष रही। वहीं कार्रवाई में सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार,जंयत,कोमल प्रसाद,मुनेन्द्र,नितेश ,भुल्लाराम, झालरापाटन टीम के जितेन्द्र सिंह, बाबूलाल, नरेश आदि की भूमिका रही।
लगातार होगी कार्रवाई-
कोटा रोड स्थिति पेट्रोल पंप अवैध बॉयोडीजल बेचने पर पेट्रोल पंप का सीज कर दिया है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। ये ग्राहकों को ८५ रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचते थे। कोई भी आम नागरिक इसकीसूचना दे सकते हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी।
अमित कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक, झालावाड़।
Published on:
11 Nov 2021 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
