22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

सत्यनारायण भगवान कथा में 50 मण की बाटियों का लगाया भोग

  -रिझौन में हुआ आयोजन

Google source verification

रटलाई(झालावाड़) कस्बे के निकट ग्राम पंचायत रिझौन के गांव देवडूंगरी में सोमवार को विमान आगमन एवं सत्यनारायण भगवान की कथा हुई। इस दौरान क्षेत्र के समाज के लोगों को खाना खिलाने के लिए करीब 50 मन की बाटियां एवं दाल बनाई। जिसमें लोगों ने उत्साह से सहयोग किया। देवडूंगरी निवासी जगदीश लोधा ने बताया कि गांव के लोगों ने भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया। इसमें सोमवार को देव विमान एवं जागरण एवं मंगलवार को कथा,पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा।

10 हजार लोगों को दाल बांटी खिलाने के लिए निमंत्रण
इसमें गांव के लोगों एवं क्षेत्र के समाज के लोगों को खाना खिलने के लिए करीब 50 मन की बाटियां बनाई। इसमें गांव के प्रत्येक घर एवं लोगों को सहयोग रखा गया। करीब महिला,पुरूष एवं बच्चों ने मिलकर घरों से गेहूं,दाल,कण्डे आदि एकत्रित किए। करीब 250 लोगों ने बाटियां बनाई एवं पकाई। सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश लोधा ने बताया कि ग्रामीणों ने उत्साह से इसमें कार्य किया। ग्रामीणों के अनुसार 10 हजार लोगों को दाल बांटी खिलाने के लिए निमंत्रण भेजे थे।