
jhalawar
झालरापाटन ।चन्द्रभागा नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र स्नान करने आए श्रद्धालु गंदगी छोड़कर चले गए। इससे नदी का जल फिर से अस्वच्छ हो गया।
राजस्थान पत्रिका के चन्द्रभागा नदी को मिले जीवनदान अभियान के तहत कस्बे के विभिन्न संगठनों ने श्रमदान कर नदी का पानी साफ किया था।
इसके साथ ही नगरपालिका ने भी सफाई कर्मचारियों को लगाकर नदी के घाटों, सीढिय़ों की सफाई व पानी के अन्दर से जलकुंभी व कमल की बेले हटाई थी। कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान करने आए श्रद्धालु नदी में फूल मालाएं, प्लास्टिक की थैलियां, झूठे पत्तल-दोने, कागज, खराब वस्त्र डालकर इसके निर्मल पानी को अस्वच्छ कर गए।
इससे कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद गुरुवार को पूरी नदी गंदगी से अटी दिखाई दे रही है। जिला प्रशासन को नदी के घाटों पर कलशनुमा पात्र रखाकर श्रद्धा के नाम पर नदी में डालने वाली फूल मालाओं व अन्य सामग्री को इस कलश में डलाकर नदी मे लगातार हो रही गंदगी से बचाने का प्रयास करना होगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
