
31 सरकारी कार्यालय बंद एवं 50 कर्मचारी अनुपस्थित मिले
एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
चौमहला. झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र में बुधवार व गुरुवार को उपखंड अधिकारी, तहसीलदार डग, नायब तहसीलदार गंगधार व डग ने उपखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में संचालित मतदान केंद्रों, ग्राम पंचायतों, आयुर्वेदिक औषधालयों, पशु चिकित्सालयों, विद्युत विभाग, पटवार मंडल, आंगनबाड़ी केंद्रों, उचित मूल्य की दुकानों, शराब की दुकानों आदि का औचक निरीक्षण किया गया।
उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 31 सरकारी कार्यालय बंद मिले एवं 50 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। राजकार्य में अनियमितता एवं लापरवाही करने पर 11 कर्मचारियों को 17 सीसी की चार्जशीट दी गई। कार्य मे अनियमितता व लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोझाना का कार्य संतोषजनक पाए जाने पर प्रधानाचार्य को प्रशंसा पत्र जारी किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर लाइसेंसधारी का नाम व नंबर अंकित नहीं है व मौके पर संबंधित रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं था।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिसके लिए सीडीपीओ डग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चौमहला का सुबह 10.30 बजे औचक निरीक्षण करने पर कनिष्ठ अभियंता सहित 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले व मौके पर उपस्थिति पंजिका भी नहीं मिली। ग्राम पंचायत लुहारिया, राजीव गांधी सेवा केंद्र तिसाई, गुवालद, मंदिरपुर व दुधालिया बंद मिले एवं ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व सहायक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
कहीं और जगह चल रहे ई मित्र
ई-मित्र केंद्र गुवालद, मंदिरपुर, केलूखेड़ा, दुधालिया का निरीक्षण करने पर पाया गया कि ई-मित्र संचालक मुख्यालय पर संचालन नहीं करते हुए अन्यत्र संचालन कर रहे हैं। जिस पर प्रोग्रामर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं ई-मित्र संचालकों को मुख्यालयों पर ही केंद्र संचालित करने के निर्देश दिए गए।
Published on:
22 Sept 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
